{"_id":"691619cf390aa6d06508b99f","slug":"delhi-blast-dr-parvez-ansari-studied-at-sn-medical-college-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast Agra Connection: एसएन मेडिकल काॅलेज में डॉ. परवेज से मिलने आते थे अलीगढ़ के लोग, जांच में जुटी ATS","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Blast Agra Connection: एसएन मेडिकल काॅलेज में डॉ. परवेज से मिलने आते थे अलीगढ़ के लोग, जांच में जुटी ATS
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:27 AM IST
सार
डाॅ. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल काॅलेज में वर्ष 2012 में प्रवेश लिया था। वर्ष 2015 में एमडी की पढ़ाई पूरी होने के सीनियर रेजिडेंट के ताैर पर छह महीने सेवाएं भी दी थीं।
विज्ञापन
डाॅ. परवेज ने एसएन मेडिकल काॅलेज से की पढ़ाई।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में पकड़े गए डाॅ. परवेज का आगरा कनेक्शन सामने आने के बाद एटीएस जांच में जुटी है। एसएन मेडिकल काॅलेज से एमडी की पढ़ाई करने के दाैरान वह किन-किन लोगों के संपर्क में रहा? उसके करीबी लोग काैन हैं? उससे मिलने के लिए काैन आता था? यह सब जानकारी जुटाई जा रही है।
जल्द ही एटीएस की टीम आगरा आ सकती है। चर्चा है कि डॉ. परवेज से मिलने के लिए अलीगढ़ से बड़ी संख्या में लोग आते थे? वो काैन हैं? इस सबकी जानकारी जुटाई जा रही है। फरीदाबाद माड्यूल और दिल्ली धमाके से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए डाॅ. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल काॅलेज से एमडी की पढ़ाई की थी।
एसएन मेडिकल काॅलेज में वर्ष 2012 में प्रवेश लिया था। वर्ष 2015 में एमडी की पढ़ाई पूरी होने के सीनियर रेजिडेंट के ताैर पर छह महीने सेवाएं भी दी थीं। बुधवार को एसटीएफ आगरा की टीम ने काॅलेज पहुंचकर पूछताछ की थी। हाॅस्टल और मेडिसिन विभाग में भी टीम गई थी।
सूत्रों ने बताया कि काॅलेज में पढ़ाई के दाैरान डाॅ. परवेज से कई लोग मिलने आते थे। अलीगढ़ से भी लोग आया करते थे। एटीएस इस बिंदु पर भी जांच कर सकती है। हालांकि इस बारे में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है।
पाकिस्तानियों का होगा सत्यापन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा में 50 से अधिक पाकिस्तानी अधिक समय के वीजा पर आए हुए हैं। कोई अपने परिचित तो कोई अपने रिश्तेदार के पास आया है। इन सभी के बारे में एलआईयू जानकारी अपने पास रखता है। इनका सत्यापन भी किया जाता है। दिल्ली में कार में धमाके की घटना के बाद एक बार फिर रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है। इनका सत्यापन किया जा रहा है।
एसटीएफ भी छानबीन में जुटी
मामले में एसटीएफ को भी जांच के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अस्पताल, होटल और रेलवे स्टेशन के पास संदिग्धों की तलाश में गोपनीय तरीके से टीम लग गई हैं।
Trending Videos
जल्द ही एटीएस की टीम आगरा आ सकती है। चर्चा है कि डॉ. परवेज से मिलने के लिए अलीगढ़ से बड़ी संख्या में लोग आते थे? वो काैन हैं? इस सबकी जानकारी जुटाई जा रही है। फरीदाबाद माड्यूल और दिल्ली धमाके से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए डाॅ. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल काॅलेज से एमडी की पढ़ाई की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएन मेडिकल काॅलेज में वर्ष 2012 में प्रवेश लिया था। वर्ष 2015 में एमडी की पढ़ाई पूरी होने के सीनियर रेजिडेंट के ताैर पर छह महीने सेवाएं भी दी थीं। बुधवार को एसटीएफ आगरा की टीम ने काॅलेज पहुंचकर पूछताछ की थी। हाॅस्टल और मेडिसिन विभाग में भी टीम गई थी।
सूत्रों ने बताया कि काॅलेज में पढ़ाई के दाैरान डाॅ. परवेज से कई लोग मिलने आते थे। अलीगढ़ से भी लोग आया करते थे। एटीएस इस बिंदु पर भी जांच कर सकती है। हालांकि इस बारे में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है।
पाकिस्तानियों का होगा सत्यापन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा में 50 से अधिक पाकिस्तानी अधिक समय के वीजा पर आए हुए हैं। कोई अपने परिचित तो कोई अपने रिश्तेदार के पास आया है। इन सभी के बारे में एलआईयू जानकारी अपने पास रखता है। इनका सत्यापन भी किया जाता है। दिल्ली में कार में धमाके की घटना के बाद एक बार फिर रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है। इनका सत्यापन किया जा रहा है।
एसटीएफ भी छानबीन में जुटी
मामले में एसटीएफ को भी जांच के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अस्पताल, होटल और रेलवे स्टेशन के पास संदिग्धों की तलाश में गोपनीय तरीके से टीम लग गई हैं।