सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Deputy CM Keshap Prasad Maurya laid the foundation stone and inaugurated development works in Agra

आगरा-मथुरा को सौगात: उपमुख्यमंत्री ने किया 484 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 17 Jun 2021 09:05 AM IST
विज्ञापन
सार

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आगरा और मथुरा को बड़ा सौगात मिली है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को 16 सेतुओं व 379 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। 

Deputy CM Keshap Prasad Maurya laid the foundation stone and inaugurated development works in Agra
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को आगरा और मथुरा के लिए 484 करोड़ लागत की 208 सड़क व सेतु कार्यों का शिलान्यास किया। 187 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। उन्होंने 2022 से पहले सभी कार्यों को पूर्ण कराने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में पांच हजार गांव जिनकी आबादी 250 से अधिक है, उन्हें मुख्य मार्गों से जोड़ा जा रहा है। गुजरात से शुरू हुई विकास यात्रा प्रदेश में गांव-गांव तक पहुंच रही है। इन योजनाओं से दोनों जिलों के 50 लाख से अधिक लोगों की राह आसान हो जाएगी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


आगरा के सर्किट हाउस में बटन दबाकर जैसे ही उपमुख्यमंत्री ने शिलान्यास की पट्ट शिलाओं से पर्दा हटाया पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो नए काम शुरू किए हैं। पहला, तीन मीटर चौड़ी सड़कों को पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। दूसरा, सार्वजनिक स्थल जिनपर कब्जे हैं उन्हें हटाकर हर्बल पार्क बनाए जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पांच किमी लंबी सड़क जिनके किनारे धर्मस्थल, पर्यटन स्थल, विद्यालय हैं उन्हें भी चौड़ा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी सड़कों के किनारे 10 लाख पौधे लगाएगा। उन्हें सुरक्षित व संरक्षित हैं। आगरा व मथुरा के लिए 16 पुल और 379 सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है।

शिलान्यास
आगरा के लिए

- 125 सड़कों का शिलान्यास : 90.50 करोड़ रुपये 
- 06 सेतुओं का शिलान्यास  : 88.17 करोड़ रुपये

मथुरा के लिए
- 74 सड़कों का शिलान्यास : 87.43 करोड़ रुपये
- 03 सेतुओं का शिलान्यास : 1.55 करोड़ रुपये

कुल 
208 परियोजनाएं : 267.75 करोड़ लागत

लोकार्पण
आगरा के लिए

- 138 सड़कों की मरम्मत व निर्माण : 58.45 करोड़ रुपये
- 03 सेतुओं की मरम्मत व निर्माण : 95.95 करोड़ रुपये

मथुरा के लिए
- 42 सड़कों की मरम्मत व निर्माण : 16.30 करोड़ रुपये
- 4 सेतुओं की मरम्मत व निर्माण : 45.79 करोड़ रुपये

कुल
187 परियोजनाएं : लागत 216.51 करोड़ रुपये

आगरा में ये पुल हुए शुरू
- एनएच-टू पर आसारामबापू आश्रम के सामने यूपीएसआईडीसी मार्ग पर दो लेन रेल ओवर ब्रिज : 39.96 करोड़ रुपये से सेतु निगम निर्माण कर रहा है।
- फतेहाबाद से निवोहरा मार्ग होते हुए राजस्थान की सीमा तक पुल की मरम्मत व चौड़ीकरण कार्य : 30.32 करोड़ रुपये से पीडब्ल्यूडी कर रहा है।
- शमसाबाद-राजाखेड़ा मार्ग से राजस्थान सीमा तक चौड़ीकरण व सृदृढ़ीकरण कार्य : 25.66 करोड़ रुपये से पीडब्ल्यूडी कर रहा है।

ये नए पुल बनेंगे
 - एत्मादपुर में जसुआ गांव से नहर कोठी होते हुए माता मंदिर के मध्य नहर पर लघु सेतु से पहुंच मार्ग : 9.45 करोड़रु पये से पीडब्ल्यूडी करेगा।
- दयालबाग में आनंदी भैरो घाट से गिजौली गांव के मध्य यमुना नदी पर पान्टून पुल का निर्माण : 73.12 लाख रुपये से पीडब्ल्यूडी करेगा।
- नगला चतुरा और सिकंदरपुर दयालबाग के मध्य यमुना नदी पर पान्टून पुल का निर्माण :  67.78 लाख रुपये से पीडब्ल्यूडी करेगा।
- बाह में केंजरा घाट से उधोतगढ़ के मध्य चंबल नदी पर पान्टून पुल का निर्माण : 1.02 करोड़ रुपये से पीडब्ल्यूडी करेगा।
- रुनकता-बल्देव मार्ग के मध्य रेणुका धाम के पास यमुना नदी पर नए पुल का निर्माण : 35.38 करोड़ रुपये सेतु निगम करेगा।
- ईदगाह-बयाना सेक्शन में अर्जुन नगर रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण : 49.26 करोड़ से सेतु निगम करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed