{"_id":"67611a99737fe9471d06d678","slug":"disgusting-act-of-cmo-office-data-manager-victim-expressed-pain-and-fear-2024-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नौकरी के नाम पर लूटी आबरू: सीएमओ ऑफिस के डाटा मैनेजर की घिनौनी करतूत, पीड़िता ने बयां की पीड़ा और डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौकरी के नाम पर लूटी आबरू: सीएमओ ऑफिस के डाटा मैनेजर की घिनौनी करतूत, पीड़िता ने बयां की पीड़ा और डर
संंवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 17 Dec 2024 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार
मैनपुरी में एक महिला से नौकरी के नाम पर आबरू लूट ली। पीड़िता ने बताया कि सीएमओ ऑफिस के डाटा मैनेजर ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : AI Generated
विस्तार
मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सीएमओ ऑफिस में तैनात जिला डाटा मैनेजर पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। कहा, आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता आ रहा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व डाटा मैनेजर ने महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विज्ञापन

Trending Videos
बरनाहल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वर्ष 2017 में सीएमओ ऑफिस के एक बाबू ने उन्हें वहां तैनात जिला डाटा मैनेजर से मिलवाया था। कहा था कि वह उनकी नौकरी लगवा देंगे। जिला डाटा मैनेजर ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने की बात कहते हुए उन्हें अपने स्टेशन रोड स्थित घर पर बुलाया। वहां उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें - पत्नी बनी कॉल गर्ल: झगड़े के बाद छोड़ गई घर, होटल में गुजारी वो काली रात...दे गई जीवनभर का दर्द; हुआ ऐसा हश्र
ये भी पढ़ें - पत्नी बनी कॉल गर्ल: झगड़े के बाद छोड़ गई घर, होटल में गुजारी वो काली रात...दे गई जीवनभर का दर्द; हुआ ऐसा हश्र
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। ब्लैकमेल कर जब वह चाहता उनके साथ दुष्कर्म करता। उनके ब्लैकमेल कर कई बार 9.40 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद और रुपये की मांग की गई, जब असमर्थता जताई और कहा कि वह पुलिस में शिकायत करेगी। उसका सारा रुपया वापस करो।
इस पर वर्ष 2022 में तीन बार में 7.66 लाख रुपये उनके व पति के खाते में जमा किए। शेष रुपया वापस करने को मना कर दिया और फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। 3 दिसंबर 2024 की सुबह वह अपना रुपया मांगने गई तो आरोपी व उसके पुत्र ने गाली गलौज की जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। उक्त मामले में जिला डाटा मैनेजर की ओर से भी पूर्व में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।