{"_id":"68b66a769fd6c085d701aac7","slug":"dog-allegedly-killed-by-pipe-tied-around-neck-in-agra-viral-photo-sparks-outrage-among-animal-lovers-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: गले में बंधा पाइप और क्रूरता के निशान...जिस तरह कुत्ते को मारा गया, कांप उठे लोग; तस्वीर हुई वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गले में बंधा पाइप और क्रूरता के निशान...जिस तरह कुत्ते को मारा गया, कांप उठे लोग; तस्वीर हुई वायरल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 02 Sep 2025 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के करकुंज इलाके में बेसहारा कुत्ते के साथ कथित क्रूरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुत्ते के गले में पाइप बांधकर उसकी जान ले ली गई।

कुत्ते को मार डाला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के करकुंज इलाके में बेसहारा कुत्ते के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। आरोप लगाया गया कि कुत्ते के गले में पाइप बांधकर मार दिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पशु प्रेमी पहुंचे मगर तब तक शव को दफना दिया गया। इस मामले में एक महिला ने थाना में तहरीर दी। हालांकि जांच में कुत्ते को मारने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Trending Videos
कैस्पर्स होम संचालिका विनीता अरोरा ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें जानकारी मिली कि करकुंज इलाके में रहने वाले एक कुत्ते को मार दिया गया है। उनके पास एक फोटो भी भेजा गया, जिसमें कुत्ते के गले में पाइप पड़ा हुआ था। आशंका है कि कुत्ते को पाइप से बांधकर लटका दिया गया, जिससे उसकी जान चली गई। उन्होंने अपनी कार्यकर्ताओं को भेजा। पता चला कि कुत्ते को दफना दिया गया। इससे पशु प्रेमियों में आक्रोश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कुत्ते को खाना देने वाली महिला ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने जांच की। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि चाैकी पदम प्राइड के एसआई मिथुन कुमार को भेजा गया था। जानकारी पर पता चला कि नगर निगम की टीम ने दफना दिया है। उसको मारने की पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं, नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।