{"_id":"669dd1bc496ab5cb0c0a5964","slug":"fake-gst-officer-who-came-to-collect-money-from-a-boutique-was-caught-2024-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जीएसटी अधिकारी बनकर बुटीक पर वसूली करने आया युवक, पोल खुलते ही छूटा पसीना; खूब किया प्रयास बच न सका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जीएसटी अधिकारी बनकर बुटीक पर वसूली करने आया युवक, पोल खुलते ही छूटा पसीना; खूब किया प्रयास बच न सका
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 22 Jul 2024 08:57 AM IST
सार
आगरा में एक बुटीक पर वसूली करने पहुंचा फर्जी जीएसटी अफसर पकड़ा गया। पोल खुलते ही उसके पसीने छूट गए। हालांकि उसने खुद को बचाने के लिए हेलमेट से हमला भी कर दिया. लेकिन वो वहां से भाग नहीं सका।
विज्ञापन
agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के कमला नगर में बुटीक पर वसूली करने पहुंचा एक फर्जी जीएसटी अफसर पकड़ा गया। बुटीक संचालिका ने शक होने पर पकड़ा तो उसने हेलमेट से हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव ने पुलिस को बताया कि उनका कमला नगर में बुटीक है। 16 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह जीएसटी से बोल रहा है। दुकान पर जांच करने आना है। 18 जुलाई को फिर उसी व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने उसे दुकान पर आने को बोला। वह दुकान पर आया।
उन्होंने अपने सीए को बुला लिया। सीए ने जब उस युवक से बातचीत की तो शक हुआ। उसे पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी ने हेलमेट से दुकान का शीशा तोड़ दिया। मौके से भाग गया। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम लगाई। कई दुकानदारों से पता चला कि आरोपी उनके पास भी वसूली करने आता था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विजेंद्र कुमार निवासी धूलियागंज बताया है।
Trending Videos
कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव ने पुलिस को बताया कि उनका कमला नगर में बुटीक है। 16 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह जीएसटी से बोल रहा है। दुकान पर जांच करने आना है। 18 जुलाई को फिर उसी व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने उसे दुकान पर आने को बोला। वह दुकान पर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अपने सीए को बुला लिया। सीए ने जब उस युवक से बातचीत की तो शक हुआ। उसे पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी ने हेलमेट से दुकान का शीशा तोड़ दिया। मौके से भाग गया। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम लगाई। कई दुकानदारों से पता चला कि आरोपी उनके पास भी वसूली करने आता था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विजेंद्र कुमार निवासी धूलियागंज बताया है।