{"_id":"68edee47fa854bf00704a788","slug":"fear-grips-shyamo-village-after-five-daring-thefts-police-remain-silent-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा के इस गांव पर चोरों की नजर, एक महीने में पांच बार बोला धावा; लाखों के माल पर हाथ किया साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा के इस गांव पर चोरों की नजर, एक महीने में पांच बार बोला धावा; लाखों के माल पर हाथ किया साफ
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के थाना ताजगंज के गांव श्यामो में एक महीने के अंदर चोरी की पांच वारदातें हुईं। पुलिस इनमें से एक भी मामले में अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।

agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बरौली अहीर ब्लॉक का सबसे बड़े गांव में शामिल है श्यामो। लेकिन एक माह में पांच चोरी के वारदात ने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया है। पुलिस भी खुलासे करने में नाकाम रही है। इससे यहां भय का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही करती है। समाज सेवी विजय सिंह लोधी, सत्यभान सिंह, मोहन सिंह, शिव सिंह महौर, सुरेश लोधी, दीवान सिंह, राजेंद्र सिंह मनोज, माहौर आदि ने बताया की पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं किया। पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया जाएगा।
इन मामलों में पुलिस की कार्रवाई रही शून्य
8 जुलाई : हुबलाल पुत्र स्व भूरी सिंह के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरों ने उड़ाया। घटना सीसीटीवी में कैद।
8 सितंबर : श्रीकृष्णा कंप्यूटर साइबर कैफे की दुकान का शटर के ताले तोड़कर चोरों ने 85 हजार की नगदी पार कर दी। कंप्यूटर भी उठा ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद है।
9 सितंबर : पूरन सिंह की मिठाई की दुकान से चोरों ने दुकान का शटर काटकर नकदी के साथ पांच टीन घी के भी उठा ले गए।
19 सितंबर : प्रयाग सिंह के मकान में दिनदहाड़े 12 लाख के जेवर और नकदी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई।
28 सितंबर : जयश्री पत्नी फूलकुमार के यहां चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुस आए। परिवारीजन को कमरे में बंद कर 25 हजार की नकदी और घर का समान चुरा ले गए।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही करती है। समाज सेवी विजय सिंह लोधी, सत्यभान सिंह, मोहन सिंह, शिव सिंह महौर, सुरेश लोधी, दीवान सिंह, राजेंद्र सिंह मनोज, माहौर आदि ने बताया की पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं किया। पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन मामलों में पुलिस की कार्रवाई रही शून्य
8 जुलाई : हुबलाल पुत्र स्व भूरी सिंह के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरों ने उड़ाया। घटना सीसीटीवी में कैद।
8 सितंबर : श्रीकृष्णा कंप्यूटर साइबर कैफे की दुकान का शटर के ताले तोड़कर चोरों ने 85 हजार की नगदी पार कर दी। कंप्यूटर भी उठा ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद है।
9 सितंबर : पूरन सिंह की मिठाई की दुकान से चोरों ने दुकान का शटर काटकर नकदी के साथ पांच टीन घी के भी उठा ले गए।
19 सितंबर : प्रयाग सिंह के मकान में दिनदहाड़े 12 लाख के जेवर और नकदी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई।
28 सितंबर : जयश्री पत्नी फूलकुमार के यहां चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुस आए। परिवारीजन को कमरे में बंद कर 25 हजार की नकदी और घर का समान चुरा ले गए।