{"_id":"679866ac092e1bbc160df88f","slug":"fire-destroyed-the-farmer-s-sack-worth-four-lakhs-even-the-bike-kept-in-the-house-was-burnt-2025-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आग ने बर्बाद कर दिया किसान, चार लाख का बारदाना...घर में रखी बाइक तक जल गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आग ने बर्बाद कर दिया किसान, चार लाख का बारदाना...घर में रखी बाइक तक जल गई
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 28 Jan 2025 10:40 AM IST
सार
किसान के घर में लगी आग से बाइक सहित लाखों रुपये का बारदाना राख हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
घर में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना खंदौली के साेरई में रविवार को आलू किसान के घर रखे आलू के खाली बारदाने में आग लग गई। करीब चार लाख रुपये का बारदाना राख हो गया। वहीं, पास में खड़ी बाइक भी जल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
सोरई निवासी हरवीर सिंह आलू किसान हैं। आलू की खुदाई शुरू होने वाली है। हरवीर चार लाख रुपये का बारदाना लेकर आए थे। उसने घर में ही बने कमरों में रख दिया था। रविवार को अचानक बारदाने वाले कमरे के आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव में आग की खबर फैलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।
पड़ोस के घरों में लगी सबमर्सिबल की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया। पुलिस भी पहुंच गई। हरवीर सिंह का कहना है कि वह उधार लेकर आलू का वारदाना ले आए थे। अब बारदाना नहीं होने से आलू कैसे कोल्ड स्टोरेज जाएगा।
Trending Videos
सोरई निवासी हरवीर सिंह आलू किसान हैं। आलू की खुदाई शुरू होने वाली है। हरवीर चार लाख रुपये का बारदाना लेकर आए थे। उसने घर में ही बने कमरों में रख दिया था। रविवार को अचानक बारदाने वाले कमरे के आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव में आग की खबर फैलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोस के घरों में लगी सबमर्सिबल की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया। पुलिस भी पहुंच गई। हरवीर सिंह का कहना है कि वह उधार लेकर आलू का वारदाना ले आए थे। अब बारदाना नहीं होने से आलू कैसे कोल्ड स्टोरेज जाएगा।