{"_id":"69422a46f7a6d473cb058b81","slug":"five-department-panel-to-reveal-yamuna-expressway-crash-truth-in-72-hours-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: 13 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल...कैसे लगी भीषण आग; 72 घंटे में सच आएगा सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: 13 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल...कैसे लगी भीषण आग; 72 घंटे में सच आएगा सामने
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 17 Dec 2025 09:27 AM IST
सार
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे की वजह तलाशने के लिए पांच विभागों की कमेटी बनाई गई है, जो 72 घंटे में हादसे का सच बताएगी।
विज्ञापन
मथुरा हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे का सच 72 घंटे में सामने आएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ऐसे हादसों को रोकने के लिए एसओपी तैयारी की जाएगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे में एक-एक कर 12 बसों और तीन कारों की भिड़ंत हो गई, जिसमें कई लोगों की जलकर मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर सुबह 4:30 बजे मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार घटनास्थल की ओर रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि हादसा बेहद भीषण था। सीएनजी वाहन की टक्कर से बस में आग लग गई।
बस में लगे एयर कंडीशनर भी जल गए। मामले की जांच के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में पांच विभागों की संयुक्त जांच कमेटी बनाई है। कमेटी को तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। रिपोर्ट में हादसे की वजह के साथ-साथ रोकथाम के लिए क्या-क्या उपाय किए जाएं, यह भी बताने को कहा गया। इसके बाद स्टैंडर्ड प्रोसीजर ऑफ ऑपरेटिंग (एसओपी) बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
Trending Videos
यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे में एक-एक कर 12 बसों और तीन कारों की भिड़ंत हो गई, जिसमें कई लोगों की जलकर मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर सुबह 4:30 बजे मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार घटनास्थल की ओर रवाना हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि हादसा बेहद भीषण था। सीएनजी वाहन की टक्कर से बस में आग लग गई।
बस में लगे एयर कंडीशनर भी जल गए। मामले की जांच के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में पांच विभागों की संयुक्त जांच कमेटी बनाई है। कमेटी को तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। रिपोर्ट में हादसे की वजह के साथ-साथ रोकथाम के लिए क्या-क्या उपाय किए जाएं, यह भी बताने को कहा गया। इसके बाद स्टैंडर्ड प्रोसीजर ऑफ ऑपरेटिंग (एसओपी) बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
