{"_id":"6914f42ad88873cc04046f0a","slug":"friendship-was-made-by-hiding-religion-objectionable-photos-were-taken-while-unconscious-agra-news-c-364-1-ag11010-121011-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: धर्म छिपाकर की दोस्ती, बेहोशी हालत में खींचे आपत्तिजनक फोटो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: धर्म छिपाकर की दोस्ती, बेहोशी हालत में खींचे आपत्तिजनक फोटो
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। एक युवक ने धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती की। उसे मिलने के बहाने बुलाकर कोल्डड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर पिला दिया। युवती के बेहोश होने पर उसके आपत्तिजनक फोटो बना लिए। अब युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा है। युवती ने लोहामंडी थाने में केस दर्ज कराया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह भगवान टॉकीज के पास कंप्यूटर वर्क करती थी। वहां मुलाकात लोहामंडी निवासी अमन उस्मानी से हुई। उसने अपना नाम केवल अमन बताया। एक दिन अमन ने मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो बना लिए। होश आने पर कुछ पता नहीं चला।
कुछ दिन बाद अमन ने कहा कि वह प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उसने कहा कि उसकी शादी तय है। वह परिवार की इच्छा से शादी करेगी। इस पर आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाकर धमकी दी। कहा कि धर्म परिवर्तन कर शादी नहीं की तो वह इन्हें वायरल कर देगा। डर की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी। लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।
Trending Videos
युवती ने पुलिस को बताया कि वह भगवान टॉकीज के पास कंप्यूटर वर्क करती थी। वहां मुलाकात लोहामंडी निवासी अमन उस्मानी से हुई। उसने अपना नाम केवल अमन बताया। एक दिन अमन ने मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो बना लिए। होश आने पर कुछ पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन बाद अमन ने कहा कि वह प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उसने कहा कि उसकी शादी तय है। वह परिवार की इच्छा से शादी करेगी। इस पर आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाकर धमकी दी। कहा कि धर्म परिवर्तन कर शादी नहीं की तो वह इन्हें वायरल कर देगा। डर की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी। लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।