{"_id":"6827e7a52e56da3f430e5c7d","slug":"groom-s-fate-was-such-that-the-family-members-screamed-after-honeymoon-night-2025-05-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सुहागरात के बाद दूल्हे का हुआ ऐसा हश्र, देखकर चीख पड़े घरवाले...दुल्हन को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सुहागरात के बाद दूल्हे का हुआ ऐसा हश्र, देखकर चीख पड़े घरवाले...दुल्हन को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 17 May 2025 11:45 AM IST
सार
आगरा के थाना एत्माद्दौला के सीतानगर में शादी होकर आई दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे के साथ ऐसा कांड कर दिया, कि उसकी हालत देख घरवालों के पसीने छूट गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पता चला कि दुल्हन ने के रिश्तेदार भी किराए पर लाए गए थे।
विज्ञापन
दुल्हन सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित सती नगर में लुटेरी दुल्हन के रिश्तेदार किराए पर लाए गए थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है। पुलिस को साजिश का ताना-बाना बुनने वाले वकील की भी तलाश है।
Trending Videos
ये है पूरा मामला
एत्माद्दौला के सती नगर के रिंकू का पेटीज का काम है। परिजनों का आरोप है कि चार मई को रिंकू की शादी कराने के लिए बिचौलिया अधिवक्ता जेपी धाकरे ने 1़.20 लाख रुपये में ठेका लिया था। दुल्हन का नाम मिर्जापुर की अंतिमा बताया था।
शादी के दौरान उसके मामा रामरतन, फूफा यादराम और बुआ भी मौजूद थे। रात में दुल्हन ने सबकाे दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर से गहने और 1.30 लाख की नकदी लेकर चली गई थी।
एत्माद्दौला के सती नगर के रिंकू का पेटीज का काम है। परिजनों का आरोप है कि चार मई को रिंकू की शादी कराने के लिए बिचौलिया अधिवक्ता जेपी धाकरे ने 1़.20 लाख रुपये में ठेका लिया था। दुल्हन का नाम मिर्जापुर की अंतिमा बताया था।
शादी के दौरान उसके मामा रामरतन, फूफा यादराम और बुआ भी मौजूद थे। रात में दुल्हन ने सबकाे दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर से गहने और 1.30 लाख की नकदी लेकर चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिश्तेदार के घर हुई थी वकील से मुलाकात
रिंकू की मां कुसुमा ने बताया कि उनकी वकील से मुलाकात रिश्तेदार के घर हुई थी। उसके कहने पर शादी के लिए दोनों ओर का खर्च देने को तैयार हो गए। दुल्हन के चले जाने के बाद वकील से बात की तो पहले उसने दूसरी शादी कराने का झांसा दिया। बाद में विधायक धर्मपाल सिंह ने मदद की तो केस दर्ज किया गया।
रिंकू की मां कुसुमा ने बताया कि उनकी वकील से मुलाकात रिश्तेदार के घर हुई थी। उसके कहने पर शादी के लिए दोनों ओर का खर्च देने को तैयार हो गए। दुल्हन के चले जाने के बाद वकील से बात की तो पहले उसने दूसरी शादी कराने का झांसा दिया। बाद में विधायक धर्मपाल सिंह ने मदद की तो केस दर्ज किया गया।
10 हजार रुपये में बना मामा
दुल्हन का आधार कार्ड नकली निकला है। उसके मामा रामरतन को फोन किया तो उसने बताया कि उसे वकील ने 10 हजार रुपये का लालच देकर गरीब लड़की का मामा बनने को कहा था, लेकिन सिर्फ 500 रुपये दिए। कथित फूफा यादराम और बुआ को भी किराये पर लेकर आने का अंदेशा है। शादी के दौरान पंडित भी संदिग्ध लग रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में आरोपी अधिवक्ता ही मास्टरमाइंड प्रतीत हो रहा है। दुल्हन और वकील की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - UP: मामा के बेटे से प्यार...एक जिद ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां, इस मोहब्बत का हुआ खौफनाक अंजाम
दुल्हन का आधार कार्ड नकली निकला है। उसके मामा रामरतन को फोन किया तो उसने बताया कि उसे वकील ने 10 हजार रुपये का लालच देकर गरीब लड़की का मामा बनने को कहा था, लेकिन सिर्फ 500 रुपये दिए। कथित फूफा यादराम और बुआ को भी किराये पर लेकर आने का अंदेशा है। शादी के दौरान पंडित भी संदिग्ध लग रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में आरोपी अधिवक्ता ही मास्टरमाइंड प्रतीत हो रहा है। दुल्हन और वकील की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - UP: मामा के बेटे से प्यार...एक जिद ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां, इस मोहब्बत का हुआ खौफनाक अंजाम
