{"_id":"6948eb817b7b94f2130459fb","slug":"special-health-check-up-camp-for-bus-drivers-and-conductors-at-isbt-fort-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य की हुई जांच, आईएसबीटी पर लगा विशेष शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य की हुई जांच, आईएसबीटी पर लगा विशेष शिविर
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
भीषण सर्दी में बसों का परिचालन कर रहे चालक और परिचालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आंखों की जांच की गई, ताकि कोहरे में दृश्यता से जुड़ी किसी भी समस्या को समय रहते पहचाना जा सके।
विज्ञापन
विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में आईएसबीटी, पर सोमवार को चालक-परिचालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। घने कोहरे के चलते बस संचालन में बढ़ती चुनौतियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।
शिविर के दौरान रोडवेज के चालक और परिचालकों की आंखों की विशेष जांच की गई, ताकि कोहरे में दृश्यता से जुड़ी किसी भी समस्या को समय रहते पहचाना जा सके। इसके साथ ही एचआईवी जांच समेत अन्य आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण भी किए गए।
स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टरों की टीम पूरे दिन जांच कार्य में जुटी रही। अधिकारियों के अनुसार दोपहर तक करीब डेढ़ सौ चालक और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था।
परिवहन विभाग का कहना है कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों की सेहत की निगरानी करना है, बल्कि सड़क पर यात्रियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है। आने वाले दिनों में ऐसे शिविर अन्य बस डिपो पर भी आयोजित किए जा सकते हैं।
Trending Videos
शिविर के दौरान रोडवेज के चालक और परिचालकों की आंखों की विशेष जांच की गई, ताकि कोहरे में दृश्यता से जुड़ी किसी भी समस्या को समय रहते पहचाना जा सके। इसके साथ ही एचआईवी जांच समेत अन्य आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण भी किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टरों की टीम पूरे दिन जांच कार्य में जुटी रही। अधिकारियों के अनुसार दोपहर तक करीब डेढ़ सौ चालक और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था।
परिवहन विभाग का कहना है कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों की सेहत की निगरानी करना है, बल्कि सड़क पर यात्रियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है। आने वाले दिनों में ऐसे शिविर अन्य बस डिपो पर भी आयोजित किए जा सकते हैं।
