{"_id":"68366fa02570e2aa3b0f26ea","slug":"groom-s-secret-was-revealed-before-the-baraat-left-bride-s-dream-shattered-so-seven-vows-with-girlfriend-2025-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बारात जाने से पहले दूल्हे की खुल गई पोल...दुल्हन का टूट गया सपना, इसलिए प्रेमिका संग पड़े सात फेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बारात जाने से पहले दूल्हे की खुल गई पोल...दुल्हन का टूट गया सपना, इसलिए प्रेमिका संग पड़े सात फेरे
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 28 May 2025 07:36 AM IST
सार
आगरा में युवक की बरात जाने वाली थी। कंगन बांधे दूल्हा तैयार हो रहा था। उसी समय एक युवती आ पहुंची। उसने दूल्हे की पोल खोलकर रख दी। पुलिस दूल्हे को अपने साथ थाने ले आई। यहां दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग भी आ गए। पंचायत के बाद फैसला हो गया। दुल्हन नहीं प्रेमिका के साथ सात फेरे पड़े।
विज्ञापन
शादी की तस्वीर (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खेरागढ़ में एक युवती मंगलवार की सुबह अपने पिता और भाइयों के साथ खेरागढ़ कोतवाली पहुंची। खुद को शादीशुदा बताते हुए पति की जबरदस्ती दूसरी शादी किए जाने का आरोप लगाया। इससे हल्दी लगाए, कंगन बांधे दूल्हा दिनभर हिरासत में बैठा रहा। दोनों परिवार के बीच घंटों पंचायत चली। इसके बाद दोनों परिजन शादी के लिए राजी हो गए।
ये भी पढ़ें - B.Ed EXAM: नकल के लिए छात्रों ने ऐसी जगह छुपाया मोबाइल, कोई तलाश न पाए...हिल गया टीचर का भी दिमाग
Trending Videos
ये भी पढ़ें - B.Ed EXAM: नकल के लिए छात्रों ने ऐसी जगह छुपाया मोबाइल, कोई तलाश न पाए...हिल गया टीचर का भी दिमाग
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमिका से पहले ही कर ली थी कोर्ट मैरिज
युवती ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने चार साल प्यार में रहने के बाद आर्य समाज मंदिर और न्यायालय में विवाह कर लिया है। मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाए। इस पर पुलिस दुल्हा बने युवक को थाने ले आई। परिजन और रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए। उन्होंने युवती और उसके परिजन से समाज का हवाला देते हुए पुराने रिश्ते को खत्म करने के प्रयास किए। पर, युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। युवक खामोश बना रहा।
ये भी पढ़ें - UP: बिजली के पुराने बिल होंगे माफ, सीएम योगी के मंत्री ने दिए ये संकेत; इन उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
युवती ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने चार साल प्यार में रहने के बाद आर्य समाज मंदिर और न्यायालय में विवाह कर लिया है। मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाए। इस पर पुलिस दुल्हा बने युवक को थाने ले आई। परिजन और रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए। उन्होंने युवती और उसके परिजन से समाज का हवाला देते हुए पुराने रिश्ते को खत्म करने के प्रयास किए। पर, युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। युवक खामोश बना रहा।
ये भी पढ़ें - UP: बिजली के पुराने बिल होंगे माफ, सीएम योगी के मंत्री ने दिए ये संकेत; इन उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
युवती ने बताया कि 2020 में सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई। युवक आगरा में पढ़ता था। फिर दोनों में मिलना शुरू हो गया। चार वर्ष प्यार के बाद जुलाई 2024 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर और न्यायालय में विवाह कर लिया। वह आगरा अस्पताल में कार्यरत है।
ये भी पढ़ें - UP: सपा सांसद रामजीलाल सुमन का गुस्सा देख छूटे पुलिस के पसीने, फाड़ कर फेंक दिया नोटिस, इस बात से थे नाराज
युवती ने बताया कि 2020 में सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई। युवक आगरा में पढ़ता था। फिर दोनों में मिलना शुरू हो गया। चार वर्ष प्यार के बाद जुलाई 2024 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर और न्यायालय में विवाह कर लिया। वह आगरा अस्पताल में कार्यरत है।
ये भी पढ़ें - UP: सपा सांसद रामजीलाल सुमन का गुस्सा देख छूटे पुलिस के पसीने, फाड़ कर फेंक दिया नोटिस, इस बात से थे नाराज
युवती की जिद के आगे झुक गए सभी
थाने पर पहुंचे रिश्तेदार और समाज के लोगों के माध्यम से दोनों पक्षों में शाम तक पंचायत होती रही। लड़की की जिद और लड़के के प्यार के सामने झुके युवक के परिजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए ।युवती के पिता ने बताया कि दोनों ही सजातीय हैं। अगले महीने दोनों का विधिविधान से विवाह कराया जाएगा। दोनों के परिजन पुलिस को लिखित में सहमतिपत्र और विवाह का निमंत्रण देकर घर चले गए।
थाने पर पहुंचे रिश्तेदार और समाज के लोगों के माध्यम से दोनों पक्षों में शाम तक पंचायत होती रही। लड़की की जिद और लड़के के प्यार के सामने झुके युवक के परिजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए ।युवती के पिता ने बताया कि दोनों ही सजातीय हैं। अगले महीने दोनों का विधिविधान से विवाह कराया जाएगा। दोनों के परिजन पुलिस को लिखित में सहमतिपत्र और विवाह का निमंत्रण देकर घर चले गए।