{"_id":"68a6986d174d3b50a80de383","slug":"hearing-in-sedition-case-against-kangana-ranaut-postponed-now-date-given-as-29-august-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कंगना रणौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह वाद में सुनवाई टली, अब 29 अगस्त की दी गई तारीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कंगना रणौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह वाद में सुनवाई टली, अब 29 अगस्त की दी गई तारीख
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 21 Aug 2025 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रद्रोह वाद में सांसद कंगना रणौत के केस में सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई विशेष न्यायाधीश (एमपी/ एमएलए) लोकेश कुमार की कोर्ट में 29 अगस्त को होगी।

सांसद कंगना रणौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह वाद में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई विशेष न्यायाधीश (एमपी/ एमएलए) लोकेश कुमार की कोर्ट में 29 अगस्त को होगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि कंगना के खिलाफ दायर रिवीजन में बुधवार को बहस होनी थी। कंगना रणौत की तरफ से स्थानीय अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सकी हैं। अगली तारीख की मांग की। अब 29 अगस्त को सुनवाई होगी।
कांग्रेस नेताओं के केस में 25 अगस्त को होगी बहस
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन नेताओं के केस में बुधवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी/ एमएलए) लोकेश कुमार कोर्ट में बहस नहीं सकी। 25 अगस्त को बहस सुनी जाएगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता एवं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के विरुद्ध अपील में 25 अगस्त की तारीख नियत कर दी गई है। बुधवार को तीनों नेता अदालत में हाजिर नहीं हो सके। उनकी तरफ से अधिवक्ता ने अदालत में हाजिरी मॉफी प्रार्थनापत्र अदालत में पेश किया।

Trending Videos
वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि कंगना के खिलाफ दायर रिवीजन में बुधवार को बहस होनी थी। कंगना रणौत की तरफ से स्थानीय अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सकी हैं। अगली तारीख की मांग की। अब 29 अगस्त को सुनवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेताओं के केस में 25 अगस्त को होगी बहस
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन नेताओं के केस में बुधवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी/ एमएलए) लोकेश कुमार कोर्ट में बहस नहीं सकी। 25 अगस्त को बहस सुनी जाएगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता एवं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के विरुद्ध अपील में 25 अगस्त की तारीख नियत कर दी गई है। बुधवार को तीनों नेता अदालत में हाजिर नहीं हो सके। उनकी तरफ से अधिवक्ता ने अदालत में हाजिरी मॉफी प्रार्थनापत्र अदालत में पेश किया।