{"_id":"684a2549037268f56903b89b","slug":"huge-fire-broke-out-in-a-shoe-factory-short-circuit-happened-on-the-first-floor-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, पहली मंजिल पर हुआ शॉर्ट सर्किट; एक घंटे तक रही दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, पहली मंजिल पर हुआ शॉर्ट सर्किट; एक घंटे तक रही दहशत
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 12 Jun 2025 06:24 AM IST
सार
आगरा के सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जूता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट होने से फैक्टरी के प्रथम माले से आग की लपटें उठीं। ये देख कर्मचारियों में दहशत फैल गई। समय रहते उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।
विज्ञापन
फैक्टरी में लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के साइट सी सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह करीब 9 बजे कृपा मैन्युफैक्चरर्स जूता फैक्टरी में आग लग गई। पहली मंजिल पर शाॅर्ट सर्किट से हादसा हुआ। दमकलों ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया। काफी माल कर्मचारियों से समय रहते बाहर निकाल लिया।
फैक्टरी कमला नगर निवासी उपकार डावर की है। भूतल पर जूते तैयार किए जाते हैं, जबकि पहली मंजिल पर जूते बनाने का सामान रखा रहता है। सुबह 9 बजे कर्मचारी काम पर आए। पहली मंजिल पर खिड़की के पास से लपटें निकलने लगीं।
इस पर कर्मचारियों ने शोर मचाया। सूचना पर आए फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लाखों का नुकसान होेने की बात कही जा रही है। फैक्टरी के पीछे नगला तुहीराम है। लपटों को देखकर मोहल्ले के लोग आ गए। सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी थी।
Trending Videos
फैक्टरी कमला नगर निवासी उपकार डावर की है। भूतल पर जूते तैयार किए जाते हैं, जबकि पहली मंजिल पर जूते बनाने का सामान रखा रहता है। सुबह 9 बजे कर्मचारी काम पर आए। पहली मंजिल पर खिड़की के पास से लपटें निकलने लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर कर्मचारियों ने शोर मचाया। सूचना पर आए फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लाखों का नुकसान होेने की बात कही जा रही है। फैक्टरी के पीछे नगला तुहीराम है। लपटों को देखकर मोहल्ले के लोग आ गए। सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी थी।