सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   karwa chauth 2024 date shubh muhurat puja vidhi samagri vrat katha vrat niyam and moonrise time

Karwa Chauth 2024: 72 वर्षों बाद बन रहा ऐसा दुर्लभ योग, जानें पूजा महत्व, शुभ मुहूर्त और चांद के निकलने का समय

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sun, 20 Oct 2024 04:03 PM IST
सार

Karwa Chauth 2024: इस बार 72 वर्षों बाद ऐसा दुर्लभ योग बन रहा है। रात 8:18 बजे के करीब चांद दिखेगा। पूजा का शुभ समय 5:50 से 7:28 के बीच रहेगा। करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिनभर खरीदारी करने वाली महिलाओं की रौनक छाई रही।

विज्ञापन
karwa chauth 2024 date shubh muhurat puja vidhi samagri vrat katha vrat niyam and moonrise time
Karva Chauth 2024:जानिए आपके शहर में कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद! - फोटो : self
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ताजनगरी आगरा में अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रविवार को करवा चौथ का निर्जल व्रत रखेंगी। चतुर्थी तिथि रविवार सुबह 6:46 बजे से सोमवार सुबह 4:16 बजे तक है। करवा चौथ पर 72 साल बाद दुर्लभ योग बन रहे हैं।
Trending Videos


ज्योतिषाचार्य शिवशरण पाराशर ने बताया कि व्रत और पूजा से न सिर्फ पति की लंबी आयु होगी, बल्कि उनके किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलेंगे। बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह शुक्र की राशि तुला में होने से बुधादित्य योग बन रहा है। शनि अपनी राशि कुंभ में बैठकर शश योग बना रहे हैं। चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है। ये सभी योग पति के भाग्योदय का कारक बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

सोलह शृंगार कर सुहागिन करेंगी पिया का दीदार

करवा चौथ का पावन पर्व रविवार को है। अवकाश की वजह से यह पर्व और भी खास हो गया है। सुहागिन सोलह शृंगार कर अपने पिया का दीदार करेंगी। रात 8:18 बजे के करीब चांद दिखने की उम्मीद है। ज्योतिष के अनुसार पूजा का शुभ समय शाम 5:50 से 7:28 के बीच का है। शनिवार को सभी प्रमुख बाजारों व मॉल में खूब चहल-पहल रही।

सुहागिनों ने कपड़े, गहने और मेकअप के सामान की खरीदारी की। ब्यूटी पार्लर संचालक भी ग्राहकों को 30 से 40 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं। फेशियल, नेल आर्ट, हेयर कट में लुभावने ऑफर दिए गए हैं। शहर के हर ब्यूटी पार्लर में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की कतार रही।

मेहंदी लगवाने के लिए लगी होड़

शहर के राजा मंडी, सदर बाजार, सिंधी बाजार, शाहगंज, बोदला, आवास विकास सेक्टरों के बाजार में मेहंदी लगाने वालों के पास महिलाएं दोपहर बाद पहुंचने लगी। राजा मंडी में ज्यादा भीड़ रही। देर रात तक मेहंदी कलाकार बाजारों में ही बैठे रहे।

सरगी देने सास भी पहुंचीं

करवा चौथ पर सरगी का खास महत्व होता है। सास अपनी बहू को सरगी देती है। इसमें खाने की चीजों के साथ शृंगार की सामग्री मौजूद होती है। सरगी खाकर ही महिलाएं करवा चौथ का व्रत शुरू करती हैं। इसमें सूखे मेवे के साथ फल और मिठाई होती है। बहुओं को सरगी देने के उत्साह में सास भी बाजार पहुंचीं। उन्होंने फल, मेवा, मिठाई की खरीदारी की।

बाजारों में दिनभर रहा जाम

करवा चौथ के त्योहार से पूर्व ही शहर के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खुल गई। दिनभर शहर के प्रमुख बाजारों में जाम लगा रहा। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का सबसे बड़ा कारण बाजारों में चार पहिया, तीन पहिया वाहनों का प्रवेश और दुकानदारों का फुटपाथ पर फड़ लगाना रहा। पुलिस सुरक्षा के लिए जगह-जगह लगी रही। मगर, ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराने में फेल दिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed