{"_id":"6713f422ff5eac231702df9e","slug":"karwa-chauth-2024-moon-time-such-rare-yoga-being-formed-after-72-years-moon-will-be-visible-around-8-18-pm-2024-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2024: 72 वर्षों बाद बन रहा ऐसा दुर्लभ योग, जानें पूजा महत्व, शुभ मुहूर्त और चांद के निकलने का समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karwa Chauth 2024: 72 वर्षों बाद बन रहा ऐसा दुर्लभ योग, जानें पूजा महत्व, शुभ मुहूर्त और चांद के निकलने का समय
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 20 Oct 2024 04:03 PM IST
सार
Karwa Chauth 2024: इस बार 72 वर्षों बाद ऐसा दुर्लभ योग बन रहा है। रात 8:18 बजे के करीब चांद दिखेगा। पूजा का शुभ समय 5:50 से 7:28 के बीच रहेगा। करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिनभर खरीदारी करने वाली महिलाओं की रौनक छाई रही।
विज्ञापन
Karva Chauth 2024:जानिए आपके शहर में कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद!
- फोटो : self
विज्ञापन
विस्तार
ताजनगरी आगरा में अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रविवार को करवा चौथ का निर्जल व्रत रखेंगी। चतुर्थी तिथि रविवार सुबह 6:46 बजे से सोमवार सुबह 4:16 बजे तक है। करवा चौथ पर 72 साल बाद दुर्लभ योग बन रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य शिवशरण पाराशर ने बताया कि व्रत और पूजा से न सिर्फ पति की लंबी आयु होगी, बल्कि उनके किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलेंगे। बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह शुक्र की राशि तुला में होने से बुधादित्य योग बन रहा है। शनि अपनी राशि कुंभ में बैठकर शश योग बना रहे हैं। चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है। ये सभी योग पति के भाग्योदय का कारक बनेंगे।
Trending Videos
ज्योतिषाचार्य शिवशरण पाराशर ने बताया कि व्रत और पूजा से न सिर्फ पति की लंबी आयु होगी, बल्कि उनके किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलेंगे। बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह शुक्र की राशि तुला में होने से बुधादित्य योग बन रहा है। शनि अपनी राशि कुंभ में बैठकर शश योग बना रहे हैं। चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है। ये सभी योग पति के भाग्योदय का कारक बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोलह शृंगार कर सुहागिन करेंगी पिया का दीदार
करवा चौथ का पावन पर्व रविवार को है। अवकाश की वजह से यह पर्व और भी खास हो गया है। सुहागिन सोलह शृंगार कर अपने पिया का दीदार करेंगी। रात 8:18 बजे के करीब चांद दिखने की उम्मीद है। ज्योतिष के अनुसार पूजा का शुभ समय शाम 5:50 से 7:28 के बीच का है। शनिवार को सभी प्रमुख बाजारों व मॉल में खूब चहल-पहल रही।
सुहागिनों ने कपड़े, गहने और मेकअप के सामान की खरीदारी की। ब्यूटी पार्लर संचालक भी ग्राहकों को 30 से 40 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं। फेशियल, नेल आर्ट, हेयर कट में लुभावने ऑफर दिए गए हैं। शहर के हर ब्यूटी पार्लर में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की कतार रही।