{"_id":"68e86c140c209661c80b305c","slug":"karwa-chauth-2025-updates-moonrise-timings-today-chand-nikalne-ka-samay-aaj-chand-ka-time-2025-10-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा; जानें कब निकलेगा चांद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा; जानें कब निकलेगा चांद
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 10 Oct 2025 02:57 PM IST
सार
Karwa Chauth 2025 Sargi Time, Puja Vidhi, Chand Nikalne Ka Samay: सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ आज मनाया जाएगा। इस व्रत में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। आइए जानते हैं करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और चांद निकलने का समय...
विज्ञापन
करवाचौथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज प्रेम, आस्था, विश्वास और समर्पण का पर्व करवाचौथ है। पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती और प्रथम पूज्य देव गणपति की पूजा करने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी। ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक ग्रह माना जाता है। इसकी पूजा करने से मन को शांति, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है।
Trending Videos
200 साल बाद बन रहा है ग्रहों का अनूठा संयोग
ज्योतिषाचार्य शिवशरण पाराशर बताते हैं कि करवा चौथ पर 200 साल बाद सिद्धि (कार्य में सफलता दिलाने वाला योग) एवं शिववास (शिव का कैलाश पर्वत पर निवास का योग) बन रहा है। यह योग व्रती महिलाओं के वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल करवा चौथ कृतिका एवं रोहणी नक्षत्र में मनेगी। कृतिका नक्षत्र साहस और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, वहीं रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की उच्च स्थिति व्रती महिलाओं के लिए शुभ मानी जाती है।
ज्योतिषाचार्य शिवशरण पाराशर बताते हैं कि करवा चौथ पर 200 साल बाद सिद्धि (कार्य में सफलता दिलाने वाला योग) एवं शिववास (शिव का कैलाश पर्वत पर निवास का योग) बन रहा है। यह योग व्रती महिलाओं के वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल करवा चौथ कृतिका एवं रोहणी नक्षत्र में मनेगी। कृतिका नक्षत्र साहस और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, वहीं रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की उच्च स्थिति व्रती महिलाओं के लिए शुभ मानी जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहिणी नक्षत्र में होने के कारण विशेष फल देगा
ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि करवाचौथ या करक चतुर्थी कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। निर्णय सागर पंचांग के अनुसार आगा में चंद्रोदय रात्रि 8.37 बजे होगा। इस बार चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में गोचर होने के कारण व्रती महिलाओं के लिए और अधिक मंगलकारी होगा।
ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि करवाचौथ या करक चतुर्थी कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। निर्णय सागर पंचांग के अनुसार आगा में चंद्रोदय रात्रि 8.37 बजे होगा। इस बार चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में गोचर होने के कारण व्रती महिलाओं के लिए और अधिक मंगलकारी होगा।
पति के लिए विशेष फलदायी होगा
ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि इस साल सिद्ध योग केंद्रों में एवं धन भावों में सभी ग्रह होने से यह करवाचौथ पति को जीवन में सौभाग्य, धन प्राप्ति, सुख-समृद्धि, शुभ सकारात्मक विचार और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होने के योग बनेंगे।
ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि इस साल सिद्ध योग केंद्रों में एवं धन भावों में सभी ग्रह होने से यह करवाचौथ पति को जीवन में सौभाग्य, धन प्राप्ति, सुख-समृद्धि, शुभ सकारात्मक विचार और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होने के योग बनेंगे।
ऐसे करें पूजा
पूजन वाले स्थान को गंगाजल छिड़क कर शुद्ध और पवित्र करें। पीली मिट्टी की गौर, पार्वती और श्री गणेश बनाए। उनका श्रंगार करें और उन्हें चौकी पर विराजें। लोटे और करवे में जल भरकर रखें। व्रती महिला सोलह श्रंगार कर पूजा में बैठें। हाथ में अक्षत और फूल लेकर करवाचौथ की कथा सुने। रोली, चावल, हल्दी, फूल-माला से भगवान की पूजा करें। पूजा के बाद 7 बार करवा बदला जाता है। पूड़ी, पुए, लड्डू, मिठाई आदि का भोग लगाएं। चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देकर और बड़ों का आशीर्वाद लेकर व्रत का पारण करें।
पूजन वाले स्थान को गंगाजल छिड़क कर शुद्ध और पवित्र करें। पीली मिट्टी की गौर, पार्वती और श्री गणेश बनाए। उनका श्रंगार करें और उन्हें चौकी पर विराजें। लोटे और करवे में जल भरकर रखें। व्रती महिला सोलह श्रंगार कर पूजा में बैठें। हाथ में अक्षत और फूल लेकर करवाचौथ की कथा सुने। रोली, चावल, हल्दी, फूल-माला से भगवान की पूजा करें। पूजा के बाद 7 बार करवा बदला जाता है। पूड़ी, पुए, लड्डू, मिठाई आदि का भोग लगाएं। चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देकर और बड़ों का आशीर्वाद लेकर व्रत का पारण करें।
करवाचौथ पूजन का समय
पूजन का शुभ मुहूर्त- शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक
चंद्रोदय- स्थानीय समय के अनुसार रात 8.37 बजे
पूजन का शुभ मुहूर्त- शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक
चंद्रोदय- स्थानीय समय के अनुसार रात 8.37 बजे
चंद्रोदय का समय
आगरा रात 8.14
एटा रात 8.10
मथुरा रात 8.16
फिरोजाबाद रात 8.12
मैनपुरी रात 8.09
कासगंज रात 8.09
आगरा रात 8.14
एटा रात 8.10
मथुरा रात 8.16
फिरोजाबाद रात 8.12
मैनपुरी रात 8.09
कासगंज रात 8.09
एक-दूजे को देंगे डायमंड
आकांक्षा और विनायक- प्रोफेसर कॉलोनी निवासी आकांक्षा और विनायक का यह पहला करवा चौथ है। आकांक्षा कहती हैं कि मेहंदी लग चुकी है, पार्लर बुक है। कल फिर से दुल्हन की तरह तैयार होना है। दोनों ने ही एक दूसरे को उपहार में देने के लिए डायमंड की ज्वेलरी खरीदी है। यह एक सरप्राइज गिफ्ट है, लेकिन क्या है यह बता दिया तो सारा क्रेज ही खत्म हो जाएगा।
आकांक्षा और विनायक- प्रोफेसर कॉलोनी निवासी आकांक्षा और विनायक का यह पहला करवा चौथ है। आकांक्षा कहती हैं कि मेहंदी लग चुकी है, पार्लर बुक है। कल फिर से दुल्हन की तरह तैयार होना है। दोनों ने ही एक दूसरे को उपहार में देने के लिए डायमंड की ज्वेलरी खरीदी है। यह एक सरप्राइज गिफ्ट है, लेकिन क्या है यह बता दिया तो सारा क्रेज ही खत्म हो जाएगा।
गिफ्ट में देने के लिए खरीदा है वॉलेट
अंजलि और सतेंद्र- 23 अप्रैल को हमारी शादी हुई है। करवाचौथ को लेकर बहुत क्रेज है। पूजा के समय पहनने के लिए नई साड़ी खरीदी है, जबकि चंद्रमा को अर्घ्य देने के समय शादी का लहंगा पहनूंगी। मैंने सतेंद्र को उपहार में देने के लिए वॉलेट खरीदा है। वो भी मेरे लिए गिफ्ट तो जरूर लाए होंगे, लेकिन अभी तक मुझे ये नहीं पता कि क्या गिफ्ट मिलने वाला है।
अंजलि और सतेंद्र- 23 अप्रैल को हमारी शादी हुई है। करवाचौथ को लेकर बहुत क्रेज है। पूजा के समय पहनने के लिए नई साड़ी खरीदी है, जबकि चंद्रमा को अर्घ्य देने के समय शादी का लहंगा पहनूंगी। मैंने सतेंद्र को उपहार में देने के लिए वॉलेट खरीदा है। वो भी मेरे लिए गिफ्ट तो जरूर लाए होंगे, लेकिन अभी तक मुझे ये नहीं पता कि क्या गिफ्ट मिलने वाला है।
पूजा के बाद लांग ड्राइव पर जाएंगे साथ
रिया एवं आशीष अग्रवाल- यूं तो पूरे साल पत्नियां ही पति को कॉल करती हैं, लेकिन करवाचौथ के दिन पति को खुद ही याद रहता है कि चलो समय से घर पहुंच जाएं। करवाचौथ पर पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद मैं और पति दोनों ने लांग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम बनाया है। इसके बाद डिनर लेकर देर रात तक घर लौटेंगे।
रिया एवं आशीष अग्रवाल- यूं तो पूरे साल पत्नियां ही पति को कॉल करती हैं, लेकिन करवाचौथ के दिन पति को खुद ही याद रहता है कि चलो समय से घर पहुंच जाएं। करवाचौथ पर पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद मैं और पति दोनों ने लांग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम बनाया है। इसके बाद डिनर लेकर देर रात तक घर लौटेंगे।
पति के लिए खरीदा है सरप्राइज गिफ्ट
नताशा और शरद अग्रवाल- हर मौके पर पति मुझे गिफ्ट देते हैं तो मैंने सोचा इस बार करवाचौथ पर गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज करूं। व्रत, पूजा तो परंपरागत तरीके से ही किया जाएगा। लेकिन मैंने उनके लिए कुछ खास सोचा है। बर्थडे पर गोल्ड का ब्रेसलेट दे चुकी हूं तो इस बार कुछ ऐसा सोच रही हूं जो यूनिक भी हो और यूजफुल भी।
नताशा और शरद अग्रवाल- हर मौके पर पति मुझे गिफ्ट देते हैं तो मैंने सोचा इस बार करवाचौथ पर गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज करूं। व्रत, पूजा तो परंपरागत तरीके से ही किया जाएगा। लेकिन मैंने उनके लिए कुछ खास सोचा है। बर्थडे पर गोल्ड का ब्रेसलेट दे चुकी हूं तो इस बार कुछ ऐसा सोच रही हूं जो यूनिक भी हो और यूजफुल भी।
पति हैं सात समंदर पार, वीडियो कॉल पर होगा दीदार
जाॅयसी और मनोहर- कैंट निवासी जॉयसी की शादी बीते मार्च में मर्चेंट नेवी के ऑफिसर मनोहर के साथ हुई है। अपने पहले करवाचौथ व्रत के लिए वह काफी उत्साहित हैं। मेहंदी, पार्लर, और ड्रेस सब कुछ सेट है। लेकिन जॉयसी को करवाचौथ पर पति के चेहरा रूबरू होकर नहीं देख पाएंगी। मनोहर इस समय यूएस यात्रा पर हैं। कहती हैं शादी तो क्या हुआ वो यहां नहीं हैं, व्रत और पूजा तो मैं पूरे विधिविधान से करूंगी। इसके बाद वीडियो कॉल पर पति का चेहरा देखकर व्रत खोलूंगी। पति फरवरी में वापस आएंगे तब हम फिर से सारे त्योहार मनाएंगे।
जाॅयसी और मनोहर- कैंट निवासी जॉयसी की शादी बीते मार्च में मर्चेंट नेवी के ऑफिसर मनोहर के साथ हुई है। अपने पहले करवाचौथ व्रत के लिए वह काफी उत्साहित हैं। मेहंदी, पार्लर, और ड्रेस सब कुछ सेट है। लेकिन जॉयसी को करवाचौथ पर पति के चेहरा रूबरू होकर नहीं देख पाएंगी। मनोहर इस समय यूएस यात्रा पर हैं। कहती हैं शादी तो क्या हुआ वो यहां नहीं हैं, व्रत और पूजा तो मैं पूरे विधिविधान से करूंगी। इसके बाद वीडियो कॉल पर पति का चेहरा देखकर व्रत खोलूंगी। पति फरवरी में वापस आएंगे तब हम फिर से सारे त्योहार मनाएंगे।