सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Kasganj Amanpur Vidhansabha Election Fight Between Bsp Bjp And Sp Candidate

यूपी चुनाव 2022: किसको मिलेगी शह और किसे मिलेगी मात, अमांपुर की सीट पर बिछी नए मोहरों की बिसात

अजय झंवर, संवाद न्यूज, कासगंज Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 01 Feb 2022 11:00 AM IST
सार

सभी मुख्य प्रत्याशियों के चेहरे मतदाताओं के लिए नए हैं। मतदाता किस नए चेहरे पर विजय की मोहर लगाएंगे यह भविष्य के गर्त में छिपा है, लेकिन सभी नए चेहरों के बीच रोचक मुकाबले के आसार विधानसभा चुनाव में बन रहे हैं।

विज्ञापन
Kasganj Amanpur Vidhansabha Election Fight Between Bsp Bjp And Sp Candidate
अमांपुर विधानसभा के प्रत्याशी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कासगंज में वर्ष 2012 में नए परसीमन के बाद अस्तित्व में आई अमांपुर विधानसभा का यह तीसरा चुनाव होगा। इससे पहले विधानसभा का हिस्सा सोरोंजी विधानसभा से जुड़ा था। नए परसीमन के बाद इस विधानसभा के सियासी समीकरण भी बदले और बदले हुए सियासी समीकरणों में एक बार जीत की बाजी बसपा के हाथ लगी तो एक बार भाजपा के। सपा को इस सीट पर मुकाम नहीं मिल पाया, लेकिन इस बार अमांपुर विधानसभा के चुनावी चौसर पर सभी राजनीतिक दलों के नए मोहरे हैं, जिससे रोचक मुकाबले के आसार बन रहे हैं।

Trending Videos

सभी नए चेहरे आए सामने
विधानसभा के मतदाताओं के लिए सभी नए चेहरे सामने आए हैं। इन चेहरों को लेकर मतदाताओं के बीच कोई रागद्वेष नहीं है, लेकिन राजनीतिक दलों से जुड़े रागद्वेषी मतदाताओं के बीच हैं। यदि जातिगत आंकड़ों की बात करें तो यह विधानसभा सीट लोधी बाहुल्यता वाली सीट है, वहीं ठाकुर, शाक्य व ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है। भाजपा ने लोधी जाति के हरिओम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने एटा के कारोबारी सत्यभान सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है। सत्यभान शाक्य भी पहला विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बसपा ने सुभाष शाक्य को बनाया प्रत्याशी 
बसपा ने मोहनपुर नगरपंचायत के चेयरमैन सुभाष शाक्य को प्रत्याशी बनाया है। सुभाष शाक्य भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह नगरपंचायत की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और बसपा से उनका काफी समय से जुड़ाव है। ब्राह्मण मतदाताओं की अच्छी संख्या को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। जिले में वह एक मात्र कांग्रेस की महिला प्रत्याशी हैं। वह भी पहलीबार ही चुनाव मैदान मे हैं। आप आदमी पार्टी ने लोधी समाज के मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

सभी मुख्य प्रत्याशियों के चेहरे मतदाताओं के लिए नए हैं। मतदाता किस नए चेहरे पर विजय की मोहर लगाएंगे यह भविष्य के गर्त में छिपा है, लेकिन सभी नए चेहरों के बीच रोचक मुकाबले के आसार विधानसभा चुनाव में बन रहे हैं।
कुल मतदाता 310083  
पुरुष मतदाता166193   
महिला मतदाता143871  
अन्य मतदाता 19
जातिगत आंकड़े
लोधी 61000
यादव 7000
अनुसूचित जाति 41000
वैश्य 16000
शाक्य 31000
बघेल 21000
ठाकुर 41000
ब्राह्मण  26000
मुस्लिम 39000
अन्य 27000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed