{"_id":"69236220c57311617b0d71fd","slug":"kasganj-news-mela-margsris-kasganj-news-c-175-1-kas1001-139886-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: मारवाड़ी और काठियावाड़ी नस्ल के घोेड़े घोड़ियों से गुलजार हुआ पशु मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: मारवाड़ी और काठियावाड़ी नस्ल के घोेड़े घोड़ियों से गुलजार हुआ पशु मेला
विज्ञापन
विज्ञापन
सोरोंजी। मार्गशीष मेला के अंतर्गत लगने वाला शिवराज पशु मेला इन दिनों गुलजार है। इस मेले में मारवाड़ी व काठियावाड़ी घोड़ी की धूम बनी हुई है। 2 दिन में सौ घोड़े-घोड़ियों की बिक्री मेले में हो चुकी है। 2.90 लाख रुपये में एक घोड़ी बिकी है। 2500 से अधिक घोड़े घोड़ी इस मेले में बिक्री के लिए पहुंचे हैं। मेले में पशुपालक इन घोड़े-घोड़ियों के नित्य करतब दिखाते हैं। इन करतबों को देखने के लिए लोगों के बीच कौतूहल रहता है। शिवराज पशु मेले में प्रदेश के कई जिलों के पशुपालक घोड़े-घोड़ियों को लेकर आए हैं। वहीं, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरांचल आदि से भी पशुपालक घोड़े-घोड़ियों को लेकर पहुंच रहे हैं। मेला प्रबंधक राव मुकल मानसिंह ने बताया कि इस बार मेले में पशुओं की अच्छी आमद हुई है। बाहरी राज्यों के व्यापारी भी अच्छी संख्या में पहुंचे हैं। अच्छा मेला होने का अनुमान है। अच्छी नस्ल के घोड़े-घोड़ी लेकर पशुपालक आए हैं। दो दिन में सौ घोड़े-घोड़ियां बिकने का अनुमान है। अभी तक सर्वाधिक कीमत 2.90 लाख में एक घोड़ी की बिक्री हुई है।
- हमारे परिवार में कई पीढ़ियों से घोड़े-घोड़ी की खरीद फरोख्त का काम चल रहा है। परिवार के लोग इस मेले में आते रहे हैं। हम भी अपने घोड़ा-घोड़ी लेकर मेले में लेकर आए हैं। काठियावाड़ी घोड़ी व मारवाड़ी घोड़ी की लोगों के बीच अधिक मांग है। - हबीब मुल्ला
- मारवाड़ घोड़े काठियावाड़ी व सिंधी की अपेक्षा अच्छी कद काठी, सुंदर, संवेदनशील होते हैं। दौड़ें तो हवा से बातें करते प्रतीत होते हैं। सेना व फिल्म शूटिंग के लिए ये घोड़े प्रयोग किए जाते हैं। - अली रजा
Trending Videos
- हमारे परिवार में कई पीढ़ियों से घोड़े-घोड़ी की खरीद फरोख्त का काम चल रहा है। परिवार के लोग इस मेले में आते रहे हैं। हम भी अपने घोड़ा-घोड़ी लेकर मेले में लेकर आए हैं। काठियावाड़ी घोड़ी व मारवाड़ी घोड़ी की लोगों के बीच अधिक मांग है। - हबीब मुल्ला
विज्ञापन
विज्ञापन
- मारवाड़ घोड़े काठियावाड़ी व सिंधी की अपेक्षा अच्छी कद काठी, सुंदर, संवेदनशील होते हैं। दौड़ें तो हवा से बातें करते प्रतीत होते हैं। सेना व फिल्म शूटिंग के लिए ये घोड़े प्रयोग किए जाते हैं। - अली रजा