{"_id":"69419592630563766b02d552","slug":"mathura-accident-injured-are-being-treated-at-sn-medical-college-in-agra-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"मथुरा हादसा: गाड़ियां टकराईं और आंखों के सामने छा गया अंधेरा...एसएन मेडिकल काॅलेज में घायलों ने बताई आपबीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा हादसा: गाड़ियां टकराईं और आंखों के सामने छा गया अंधेरा...एसएन मेडिकल काॅलेज में घायलों ने बताई आपबीती
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:53 PM IST
सार
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे में बलदेव स्थित माइलस्टोन 127 के पास भीषण हादसा हुआ। इसमें 13 लोगों की माैत हो चुकी है। 100 से अधिक घायल हैं। 14 घायलों का आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
मथुरा हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे में घायल 14 लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद मंगलवार रात करीब आठ बजे तक 14 मरीज अस्पताल लाए गए। इनमें से 11 मरीजों की हालत स्थिर होने पर उन्हें सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि तीन मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती एक मरीज की हालत गंभीर है। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और अन्य भी चोटें हैं। अन्य घायलों में हाथ-पैर और शरीर की हड्डियों में फ्रैक्चर, सिर में गंभीर चोट, दिमागी चोट और एक मरीज आग से झुलसा है।
हादसे में घायल कानपुर के रहने वाले अवधेश ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर कोहरा काफी अधिक था। लगातार गाड़ियां आपस में टकराईं और हादसा हो गया। वह मंजर बेहद भयानक था। उन्होंने बताया कि कुछ पल बाद ही वह बेहोश हो गए और फिर कुछ याद नहीं है। होश में आने पर घर से परिजन को बुलाया।
Trending Videos
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद मंगलवार रात करीब आठ बजे तक 14 मरीज अस्पताल लाए गए। इनमें से 11 मरीजों की हालत स्थिर होने पर उन्हें सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि तीन मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती एक मरीज की हालत गंभीर है। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और अन्य भी चोटें हैं। अन्य घायलों में हाथ-पैर और शरीर की हड्डियों में फ्रैक्चर, सिर में गंभीर चोट, दिमागी चोट और एक मरीज आग से झुलसा है।
हादसे में घायल कानपुर के रहने वाले अवधेश ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर कोहरा काफी अधिक था। लगातार गाड़ियां आपस में टकराईं और हादसा हो गया। वह मंजर बेहद भयानक था। उन्होंने बताया कि कुछ पल बाद ही वह बेहोश हो गए और फिर कुछ याद नहीं है। होश में आने पर घर से परिजन को बुलाया।
