{"_id":"6870ac3be35b177f6f0eb976","slug":"newly-married-bride-dies-under-suspicious-circumstances-2025-07-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शादी के सात महीने बाद नई नवेली दुल्हन की मौत, ससुराल में कुछ ऐसा होगा; मायके वालों को नहीं हो रहा यकीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादी के सात महीने बाद नई नवेली दुल्हन की मौत, ससुराल में कुछ ऐसा होगा; मायके वालों को नहीं हो रहा यकीन
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 11 Jul 2025 11:46 AM IST
सार
सात महीने पहले जो दुल्हन विदा होकर आई थी, उसकी मौत की खबर सुनकर सभी हैरान रह गए। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन
कामिनी का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता ने दहेज प्रताड़ना व हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
Trending Videos
औरेया के थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव लहटोरिया निवासी महेंद्र सिंह दिवाकर ने 22 वर्षीय पुत्री कामिनी की शादी 18 फरवरी 2025 को थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ निवासी अजय के साथ की थी। बुधवार की रात कामिनी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोरेंसिक टीम ने भी जांच के लिए नमूने एकत्र किए। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ही बाइक और रुपये की मांग की जाने लगी थी। जब आर्थिक हालात बताते हुए मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की तो पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा।
पिता ने ससुरालीजन पर पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।