{"_id":"6925189efe736cc1150a7506","slug":"old-rivalry-turns-violent-men-break-into-house-assault-victim-and-torch-motorcycle-in-agra-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुस्साहस: घर में घुसकर मारपीट, फिर बाहर खड़ी बाइक फूंक डाली; पुलिस ने दर्ज की FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुस्साहस: घर में घुसकर मारपीट, फिर बाहर खड़ी बाइक फूंक डाली; पुलिस ने दर्ज की FIR
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 25 Nov 2025 08:16 AM IST
सार
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में परिवार के सदस्यों की घर में घुसकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़ी बाइक में भी आग लगा दी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
Fir demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक पुराने विवाद में दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद घर के बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
खेरिया मोड़ के श्याम नगर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना 18 नवंबर रात 11 बजे की है। सुनील और निर्मल पुरानी रंजिश में घर में घुस आए। गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गए।
कुछ देर बाद आरोपियों का भाई अनूप घर आया। उसने बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। तब तक बाइक जल चुकी थी। उन्होंने घटना का वीडियो बना लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
खेरिया मोड़ के श्याम नगर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना 18 नवंबर रात 11 बजे की है। सुनील और निर्मल पुरानी रंजिश में घर में घुस आए। गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद आरोपियों का भाई अनूप घर आया। उसने बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। तब तक बाइक जल चुकी थी। उन्होंने घटना का वीडियो बना लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।