{"_id":"692517b149ef3e437000409d","slug":"parking-contractor-staff-assault-visitor-nagar-nigam-agra-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"आगरा नगर निगम: अधिकारियों से मिलने आया था युवक, पार्किंग का ठेका चलाने वालों ने कर दी पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा नगर निगम: अधिकारियों से मिलने आया था युवक, पार्किंग का ठेका चलाने वालों ने कर दी पिटाई
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 25 Nov 2025 08:12 AM IST
सार
नगर निगम परिसर में पार्किंग का ठेका चलाने वालों ने युवक की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
नगर निगम आगरा
विज्ञापन
विस्तार
अधिकारियों से मिलने आए एक युवक को नगर निगम परिसर के भीतर पार्किंग का ठेका चलाने वाले युवकों ने पीट दिया। युवक ने हरीपर्वत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, शिकायत के बाद जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर सहायक नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
युवक किसी काम से आया था। इसी दौरान उसका बाइक खड़ी करने के बारे में पार्किंग चला रहे युवकों से विवाद हो गया। दो युवकों ने बाइक सवार युवक को पीट दिया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पार्किंग में कार्यरत कोई भी कर्मचारी यूनिफॉर्म में मौजूद नहीं मिला। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के पास पहचानपत्र (आईकार्ड) भी उपलब्ध नहीं थे। सेवा शर्तों के उल्लंघन की वजह से पार्किंग ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उधर, हरीपर्वत थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनिकेत और निखिल पर शांतिभंग में कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
युवक किसी काम से आया था। इसी दौरान उसका बाइक खड़ी करने के बारे में पार्किंग चला रहे युवकों से विवाद हो गया। दो युवकों ने बाइक सवार युवक को पीट दिया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान पार्किंग में कार्यरत कोई भी कर्मचारी यूनिफॉर्म में मौजूद नहीं मिला। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के पास पहचानपत्र (आईकार्ड) भी उपलब्ध नहीं थे। सेवा शर्तों के उल्लंघन की वजह से पार्किंग ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उधर, हरीपर्वत थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनिकेत और निखिल पर शांतिभंग में कार्रवाई की जा रही है।