{"_id":"614776368ebc3eca831a3187","slug":"problems-of-farmers-increased-due-to-overflow-of-canal-in-sidhpura-area-resentment-against-irrigation-department-kasganj-news-agr5082974104","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिढ़पुरा क्षेत्र में बंबा ओवरफ्लो होने से बढ़ीं किसानों की मुश्किलें, सिंचाई विभाग के खिलाफ आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिढ़पुरा क्षेत्र में बंबा ओवरफ्लो होने से बढ़ीं किसानों की मुश्किलें, सिंचाई विभाग के खिलाफ आक्रोश
विज्ञापन
कासगंज सिढ़पुरा क्षेत्र में बंबा ओवरफ्लो होने से हुआ जलभराव
- फोटो : KASGANJ
विज्ञापन
सिढ़पुरा। सिंचाई विभाग की एक अनदेखी सिढ़पुरा क्षेत्र के किसानों के लिए समस्या बन गई है। अनदेखी के चलते क्षेत्र में किलौनी का बंबा ओवरफ्लो हो गया है। लगभग 10 गांव के ग्रामीण इस समस्या से परेशान हैं।
शनिवार की रात भर ग्रामीण ओवरफ्लो हुए बंबा के पानी को रोकने की कोशिशों में जुटे रहे। रविवार को सुबह से ही सिंचाई विभाग की टीमें इस कार्य में लग गईं। भले ही एक बड़े क्षेत्रफल में फसलें जलमग्न न हुई हों, लेकिन बंबा ओवरफ्लो हो जाने से तमाम किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं । धान की फसलों को खास नुकसान नहीं है, जबकि अरबी, मक्का बाजरा की फसलें जलभराव से बर्बादी की ओर पहुंच गई हैं। इसको लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है।
क्षेत्र के गांव किलौनी, रजमऊ, खाटी, विचोला, नगला भूड, भाउपुरा, भुजपुरा, शमोटी सहित कई गांव के समीप से होकर गुजर रहा यह बंबा ओवरफ्लो हो जाने के कारण पानी किनारों के समीप खेतों में घुस गया है। ग्रामीण रात भर पटरियों पर काम करते रहे, जबकि रविवार को सुबह ही सिंचाई विभाग की टीमें जेसीबी लेकर पहुंच गईं। देर शाम तक काम चलता रहा। बंबा ओवरफ्लो होने के पीछे बताया जा रहा है कि गोरहा नहर से रातों-रात कुछ ग्रामीणों ने पानी के लिए कुलावे खोल दिए थे, हालांकि सिंचाई विभाग इसकी जांच कर रहा है। कुलावे बंद करा दिए गए हैं।
सिढ़पुरा क्षेत्र में बंबा ओवरफ्लो हो जाने की जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर भेजी। राहत कार्य शुरू कराया गया। फसलों में कोई खास नुकसान नहीं है। ओवरफ्लो कम कर दिया गया है। - अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई।
Trending Videos
शनिवार की रात भर ग्रामीण ओवरफ्लो हुए बंबा के पानी को रोकने की कोशिशों में जुटे रहे। रविवार को सुबह से ही सिंचाई विभाग की टीमें इस कार्य में लग गईं। भले ही एक बड़े क्षेत्रफल में फसलें जलमग्न न हुई हों, लेकिन बंबा ओवरफ्लो हो जाने से तमाम किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं । धान की फसलों को खास नुकसान नहीं है, जबकि अरबी, मक्का बाजरा की फसलें जलभराव से बर्बादी की ओर पहुंच गई हैं। इसको लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव किलौनी, रजमऊ, खाटी, विचोला, नगला भूड, भाउपुरा, भुजपुरा, शमोटी सहित कई गांव के समीप से होकर गुजर रहा यह बंबा ओवरफ्लो हो जाने के कारण पानी किनारों के समीप खेतों में घुस गया है। ग्रामीण रात भर पटरियों पर काम करते रहे, जबकि रविवार को सुबह ही सिंचाई विभाग की टीमें जेसीबी लेकर पहुंच गईं। देर शाम तक काम चलता रहा। बंबा ओवरफ्लो होने के पीछे बताया जा रहा है कि गोरहा नहर से रातों-रात कुछ ग्रामीणों ने पानी के लिए कुलावे खोल दिए थे, हालांकि सिंचाई विभाग इसकी जांच कर रहा है। कुलावे बंद करा दिए गए हैं।
सिढ़पुरा क्षेत्र में बंबा ओवरफ्लो हो जाने की जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर भेजी। राहत कार्य शुरू कराया गया। फसलों में कोई खास नुकसान नहीं है। ओवरफ्लो कम कर दिया गया है। - अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई।
