{"_id":"67e22dcb30fd01145a07c6df","slug":"raid-on-amit-medical-store-72-ointments-seized-on-suspicion-of-being-fake-no-bills-found-on-seller-2025-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: अमित मेडिकल स्टोर पर छापा, नकली की आशंका पर जब्त किए 72 मलहम; विक्रेता पर नहीं मिले बिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: अमित मेडिकल स्टोर पर छापा, नकली की आशंका पर जब्त किए 72 मलहम; विक्रेता पर नहीं मिले बिल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 25 Mar 2025 09:45 AM IST
सार
आगरा में औषधि विभाग की टीम ने निर्माता कंपनी की शिकायत पर भदरौली बाह रोड पर छापा मारा। यहां से टीम ने 72 मलहम जब्त किए। मेडिकल स्टोर से इनके बिल नहीं मिले हैं।
विज्ञापन
अमित मेडिकल स्टोर पर छापा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में औषधि विभाग की टीम ने भदरौली बाह रोड स्थित अमित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां से नकली की आशंका पर सूजन कम करने वाले 72 मलहम जब्त किए। विक्रेता खरीद के बिल भी नहीं दिखा पाया। जांच के लिए नमूना लिया गया है।
ये भी पढ़ें - UP: दो लाख रुपये का लोन...साप्ताहिक ब्याज 24 हजार रुपये, अब तक चुका दी इतनी रकम; सुनकर पुलिस भी हैरान
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: दो लाख रुपये का लोन...साप्ताहिक ब्याज 24 हजार रुपये, अब तक चुका दी इतनी रकम; सुनकर पुलिस भी हैरान
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी की ओर से की गई थी शिकायत
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नामी दवा निर्माता कंपनी की ओर से शिकायत की गई थी। कहा गया था कि उनके प्रतिनिधियों ने ग्राहक बनकर अमित मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन-ड्रिप लगने से हाथों में सूजन में उपयोग होने वाला थ्रोम्बोफोब मलहम खरीदा। यह नकली प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच कराई जाए।
ये भी पढ़ें - Yamuna River Cruise: यमुना में दौड़ेगा क्रूज...ताजमहल से कैलाश मंदिर तक मिलेगी सेवा, डीपीआर हो रही तैयार
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नामी दवा निर्माता कंपनी की ओर से शिकायत की गई थी। कहा गया था कि उनके प्रतिनिधियों ने ग्राहक बनकर अमित मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन-ड्रिप लगने से हाथों में सूजन में उपयोग होने वाला थ्रोम्बोफोब मलहम खरीदा। यह नकली प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच कराई जाए।
ये भी पढ़ें - Yamuna River Cruise: यमुना में दौड़ेगा क्रूज...ताजमहल से कैलाश मंदिर तक मिलेगी सेवा, डीपीआर हो रही तैयार
बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया संचालक
इस पर टीम भेजकर जांच कराई तो स्टोर में इस नाम के 72 मलहम मिले। ये एक ही बैच के थे। संचालक बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। इन्हें जब्त करते हुए नमूना जांच के लिए भेजा है। दुकानदार से बीते तीन महीने में मलहम की खरीद-बिक्री के बिल तलब किए हैं। पूछताछ में दुकानदार से पता चला है कि उसने ये मलहम फव्वारा स्थित सुनील फार्मा से खरीदे हैं। टीम ने वहां भी जांच की। फार्मा पर एक मलहम ही मिला, जिसका बिल था। इनसे भी खरीद और बिक्री के बिल मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें - UP: सुलगी चिता से निकली गईं हडि्डयां...विवाहिता की मौत पर सवाल, घर में मिलीं टूटी हुई चूड़ियां; जांच में जुटी पुलिस
इस पर टीम भेजकर जांच कराई तो स्टोर में इस नाम के 72 मलहम मिले। ये एक ही बैच के थे। संचालक बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। इन्हें जब्त करते हुए नमूना जांच के लिए भेजा है। दुकानदार से बीते तीन महीने में मलहम की खरीद-बिक्री के बिल तलब किए हैं। पूछताछ में दुकानदार से पता चला है कि उसने ये मलहम फव्वारा स्थित सुनील फार्मा से खरीदे हैं। टीम ने वहां भी जांच की। फार्मा पर एक मलहम ही मिला, जिसका बिल था। इनसे भी खरीद और बिक्री के बिल मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें - UP: सुलगी चिता से निकली गईं हडि्डयां...विवाहिता की मौत पर सवाल, घर में मिलीं टूटी हुई चूड़ियां; जांच में जुटी पुलिस