{"_id":"6952c894f7ee72674b02a954","slug":"running-car-turned-into-ball-of-fire-flames-also-erupted-from-roadways-bus-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra News: चलती कार बनी आग का गोला...पिता-पुत्र ने कूदकर बचाई जान, हाईवे पर लगा जाम; रोडवेज बस से भी उठी लपटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: चलती कार बनी आग का गोला...पिता-पुत्र ने कूदकर बचाई जान, हाईवे पर लगा जाम; रोडवेज बस से भी उठी लपटें
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को दो वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई। हाईवे पर कार आग का गोला बन गई तो प्रतापपुरा चाैराहे पर बस से लपटें उठने से अफरातफरी मच गई।
कार बनी आग का गोला।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा बाईपुर कट के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार पिता-पुत्र ने कार से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस दाैरान हाईवे पर लंबा जाम लगा।
शाहगंज निवासी कारोबारी अकबर अपने पिता इसरार अहमद के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे। बाईपुर तिराहा से आगे उनकी कार में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक उन्हें पता चला तब तक कार का पूरा पिछला हिस्सा चपेट में आ गया। अकबर ने तुरंत कार को किनारे रोका। वह और पिता इसरार कार से कूद गए। आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।
पहले स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग की तीव्रता बढ़ने पर फ्यूल टैंक में धमाका होने के डर से लोग कार के पास जाने से डरने लगे। सूचना मिलने पर शास्त्रीपुरम स्टेशन से फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया।
अकबर ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कार की सर्विसिंग कराई थी। इंजन के काम में कोई कमी रह जाने से आग लगी है। इंस्पेक्टर सिकंदरा का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार को किनारे कर यातायात सुचारू कराया गया। इसका वीडियो भी किसी ने वायरल किया।
Trending Videos
शाहगंज निवासी कारोबारी अकबर अपने पिता इसरार अहमद के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे। बाईपुर तिराहा से आगे उनकी कार में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक उन्हें पता चला तब तक कार का पूरा पिछला हिस्सा चपेट में आ गया। अकबर ने तुरंत कार को किनारे रोका। वह और पिता इसरार कार से कूद गए। आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग की तीव्रता बढ़ने पर फ्यूल टैंक में धमाका होने के डर से लोग कार के पास जाने से डरने लगे। सूचना मिलने पर शास्त्रीपुरम स्टेशन से फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया।
अकबर ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कार की सर्विसिंग कराई थी। इंजन के काम में कोई कमी रह जाने से आग लगी है। इंस्पेक्टर सिकंदरा का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार को किनारे कर यातायात सुचारू कराया गया। इसका वीडियो भी किसी ने वायरल किया।
शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग
प्रतापपुरा चौराहे पर ईदगाह डिपो की बस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी रोक दी। परिचालक ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान बस में कोई यात्री नहीं था। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। परिचालक शिवम चंद्रा ने बताया कि वह दिल्ली से बस में आगरा के लिए सवारियां बैठाकर निकले थे। बिजलीघर पर सवारियों उतारने के बाद वह ईदगाह डिपो जा रहे थे। रास्ते में प्रतापपुरा चौराहे के पास बस से धुआं उठने लगा। चालक मनोज ने बस रोक दी। तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिचालक ने समझदारी से काम लिया। बस के अंदर से दो फायर एक्सटिंगुइशर निकाल लिए। तब तक पुलिस भी आ गई। पुलिस की मदद से पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान बस में सिर्फ चालक और परिचालक ही मौजूद थे।
प्रतापपुरा चौराहे पर ईदगाह डिपो की बस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी रोक दी। परिचालक ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान बस में कोई यात्री नहीं था। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। परिचालक शिवम चंद्रा ने बताया कि वह दिल्ली से बस में आगरा के लिए सवारियां बैठाकर निकले थे। बिजलीघर पर सवारियों उतारने के बाद वह ईदगाह डिपो जा रहे थे। रास्ते में प्रतापपुरा चौराहे के पास बस से धुआं उठने लगा। चालक मनोज ने बस रोक दी। तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिचालक ने समझदारी से काम लिया। बस के अंदर से दो फायर एक्सटिंगुइशर निकाल लिए। तब तक पुलिस भी आ गई। पुलिस की मदद से पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान बस में सिर्फ चालक और परिचालक ही मौजूद थे।
