सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Safety Concerns Rise on NH-509 as Poor Lighting and Missing Signages Threaten Lives

UP: हाथरस तक हाईवे पर अंधेरा, अवैध कट से जान का खतरा...सुरक्षा के इंतजाम अधूरे

अनुराग अग्रवाल, संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 20 Dec 2025 12:26 PM IST
सार

 नेशनल हाईवे 509 पर आगरा से हाथरस तक अंधेरा है। अवैध कट पर कोई बोर्ड या संकेतक न होने से जान जाने का खतरा बना रहता है। रोजाना लाखों रुपये टोल टैक्स वसूलने के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। पड़ताल में शुक्रवार को रामबाग से खंदाैली के वरोस टोल प्लाजा तक ये बातें सामने आई।

विज्ञापन
Safety Concerns Rise on NH-509 as Poor Lighting and Missing Signages Threaten Lives
 नेशनल हाईवे 509 - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामबाग से टेढ़ी बगिया तक डिवाइडर कई जगह टूटे हैं। रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। आसपास कई मोहल्ले और काॅलोनियों के रास्ते हैं। इनके मोड़ या कट पर बोर्ड या संकेतक कई जगह नहीं लगे हैं। टेढ़ी बगिया से आगे भी यही स्थिति है। डिवाइडर नहीं बना है।
Trending Videos


कई स्थानों पर लेन बताने के लिए लगी सफेद पट्टी भी गायब हो चुकी है। लाइट भी कुछ ही जगह लगी है। सिंगल रास्ता होने से कोहरे में वाहन दिखाई नहीं देते हैं। हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है। ज्यादा खतरा खंदौली पड़ाव चाैराहे, मलूपुर चौराहे, उजरई नंदलालपुर कट पर हैं। कहीं भी संकेतक और बोर्ड नहीं लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाईवे पड़ाव चौराहा दाऊजी मार्ग, मुढ़ी मार्ग, एत्मादपुर मार्ग, सैमरा-आंवलखेड़ा मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहां फाॅग लाइट भी नहीं हैं। उजरई और अजीतगढ़ पर सड़क किनारे तालाब के सहारे लोहे के डिवाइडर तो लगा दिए गए लेकिन कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया। खंदौली के पड़ाव चौराहे, उजरई, अजीतगढ़, नंदलालपुर, पोइया और मलूपुर तिराहे पर कई बार हादसे हो चुके हैं।

पशुओं से जा सकती है जान
ग्रामीणों ने बताया कि एनएच-509 पर गोवंश आ जाते हैं। कई बार सड़क पर ही बैठ जाते हैं। इस कारण आम दिनों में भी हादसे हो जाते हैं। कोहरे के समय यह खतरा बढ़ जाता है। हाईवे के दोनों तरफ तार लगे होने चाहिए। लोगों का आरोप है कि कागजों में ही फाॅग लाइट लग रही है। खंदाैली में टोल वसूल रही कंपनी का 15 वर्ष अनुबंध है। रामबाग से टोल प्लाजा तक कहीं भी सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं।

कराई गई है व्यवस्थाएं
एनएचएआई टोल प्लाजा प्रोजेक्ट मैनेजर विनय वर्मा ने बताया कि नवंबर माह में एक महीने में कुल 10 हादसे हुए। इनमें 8 लोग घायल हुए और 2 की मौत हो गई। खंदाैली, हाथरस और अलीगढ़ क्षेत्र में 13 ब्लैक स्पाॅट हैं। इन पर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र के बोर्ड लगाए गए हैं। फाॅग लाइट भी लगा दी गई है। कई जगह काम चल रहा है। वरोस टोल प्लाजा पर एक एंबुलेंस रहती है। एक क्रेन की भी व्यवस्था है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed