{"_id":"592731f24f1c1b6011536a26","slug":"shanidev","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुलहकुल की नगरी में सलीम के घर शनिदेव की स्थापना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुलहकुल की नगरी में सलीम के घर शनिदेव की स्थापना
सुलहकुल की नगरी में सलीम के घर शनिदेव की स्थापना
Updated Fri, 26 May 2017 01:05 AM IST
विज्ञापन
सुलहकुल की नगरी में सलीम के घर शनिदेव की स्थापना
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
सुलहकुल की नगरी में एक परिवार ऐसा भी है, जहां अजान के साथ ही मंदिर के घंटे भी साथ ही बजाए जाते हैं। संजय नगर, कृपाल कालोनी के सलीम ने गुरुवार को मन्नत पूरी होने पर शनिदेव और साईं बाबा की प्रतिमाएं अपने घर में बने मंदिर में पूरे धार्मिक रीति रिवाज से स्थापित करवाईं। मुन्नी बेगम भी पति के साथ उपासना में शरीक होती हैं।
संजय नगर के रहने वाले सलीम कभी किशनलाल हुआ करते थे। तकरीबन 35 साल पहले मुन्नी बेगम से शादी करने के बाद वह सलीम बन गए। मुन्नी बेगम ने बताया कि उन्होंने पति की आस्था में कभी बाधा नहीं डाली। पांच साल पहले सलीम को व्यापार में खासा घाटा हो गया। इस पर उन्होंने साईं बाबा से मन्नत मांगी थी। व्यापार के फिर से पटरी पर आने के बाद सलीम ने घर के एक कोने में मंदिर बनवाया। इसके बाद यहां पूजा पाठ भी होने लगी। सलीम ने बताया कि छह साल पहले पत्नी मुन्नी बेगम की हालत बहुत खराब हो गई। काफी इलाज कराने के बाद भी सेहत में सुधार नहीं हुआ। इस पर किसी ने रुनकता स्थित शनि देव मंदिर में मन्नत मांगने की सलाह दी। उन्होंने शनिदेव मंदिर में पूजा की। मन्नत मांगी कि पत्नी तबियत ठीक होने पर घर में शनिदेव की मूर्ति की स्थापना कराएंगे। अब पत्नी का स्वास्थ्य ठीक है। इसी के कारण गुरुवार को मोहल्ले के लोगों के साथ घर में बने मंदिर में शनिदेव और साईं बाबा की दूसरी मूर्ति की स्थापना करवाई गई। मोहल्ले की रानी कुशवाह ने बताया कि इलाके में सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं। उनके बच्चों को गीता के साथ कुरान शरीफ की आयतें भी आती हैं।
रेणुका धाम: केक काटकर और आतिशबाजी कर मनाई शनि जयंती
रुनकता। रेणुका धाम स्थित शनि देव मंदिर में शनि जयंती के मौके पर भक्तों ने केक काटा और आतिशबाजी की। देरशाम मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। आठ बजे शनि देव की आरती के बाद मंदिर कमेटी की ओर से 11 किलो का केक काटकर आतिशबाजी की गई। बाद में श्रद्धालुओं को भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिकरवार, उदयपाल सिंह, राजेश सिकरवार, रामबहादुर, विजय, पुनीत सिकरवार, हरपाल सिंह, जनक सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संजय नगर के रहने वाले सलीम कभी किशनलाल हुआ करते थे। तकरीबन 35 साल पहले मुन्नी बेगम से शादी करने के बाद वह सलीम बन गए। मुन्नी बेगम ने बताया कि उन्होंने पति की आस्था में कभी बाधा नहीं डाली। पांच साल पहले सलीम को व्यापार में खासा घाटा हो गया। इस पर उन्होंने साईं बाबा से मन्नत मांगी थी। व्यापार के फिर से पटरी पर आने के बाद सलीम ने घर के एक कोने में मंदिर बनवाया। इसके बाद यहां पूजा पाठ भी होने लगी। सलीम ने बताया कि छह साल पहले पत्नी मुन्नी बेगम की हालत बहुत खराब हो गई। काफी इलाज कराने के बाद भी सेहत में सुधार नहीं हुआ। इस पर किसी ने रुनकता स्थित शनि देव मंदिर में मन्नत मांगने की सलाह दी। उन्होंने शनिदेव मंदिर में पूजा की। मन्नत मांगी कि पत्नी तबियत ठीक होने पर घर में शनिदेव की मूर्ति की स्थापना कराएंगे। अब पत्नी का स्वास्थ्य ठीक है। इसी के कारण गुरुवार को मोहल्ले के लोगों के साथ घर में बने मंदिर में शनिदेव और साईं बाबा की दूसरी मूर्ति की स्थापना करवाई गई। मोहल्ले की रानी कुशवाह ने बताया कि इलाके में सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं। उनके बच्चों को गीता के साथ कुरान शरीफ की आयतें भी आती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेणुका धाम: केक काटकर और आतिशबाजी कर मनाई शनि जयंती
रुनकता। रेणुका धाम स्थित शनि देव मंदिर में शनि जयंती के मौके पर भक्तों ने केक काटा और आतिशबाजी की। देरशाम मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। आठ बजे शनि देव की आरती के बाद मंदिर कमेटी की ओर से 11 किलो का केक काटकर आतिशबाजी की गई। बाद में श्रद्धालुओं को भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिकरवार, उदयपाल सिंह, राजेश सिकरवार, रामबहादुर, विजय, पुनीत सिकरवार, हरपाल सिंह, जनक सिंह आदि मौजूद रहे।