सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   SIR in UP Thousands May Lose Voting Rights Due to BLO Negligence

SIR in UP: फॉर्म जमा नहीं किया तो कट जाएगा लिस्ट से नाम, छह दिन बचे हैं शेष; 70 हजार वोटर्स पर संकट

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 28 Nov 2025 09:07 AM IST
सार

आगरा में 23 लाख से अधिक मतदाताओं के एसआईआर गणना प्रपत्र जमा नहीं हुए हैं। 6 दिन का समय शेष बचा है। वहीं 70 हजार से अधिक मतदाताओं फॉर्म ही नहीं मिले हैं। 

विज्ञापन
SIR in UP Thousands May Lose Voting Rights Due to BLO Negligence
वोटर लिस्ट - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हजारों मतदाताओं के मताधिकार पर संकट है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पहले गणना फॉर्म वितरण में खेल हुआ, 70 हजार से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र (फॉर्म) मिले ही नहीं। अब बीएलओ उसे जमा करने में भी फेल हो रहे हैं।
Trending Videos


सभी मतदाताओं को 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरकर जमा कराने हैं। अब केवल छह दिन बचे हैं। नौ विधानसभा क्षेत्रों में 36 लाख से अधिक मतदाताओं का एसआईआर होना है। इसके लिए 3696 बीएलओ को घर-घर पहुंचना था। लेकिन बीएलओ हर मतदाता तक नहीं पहुंच पाए। उनके फॉर्म भी नहीं बंट सके। इधर, अब फॉर्म जमा कराने पर जोर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बृहस्पतिवार तक जिले से करीब 13 लाख मतदाताओं के गणना फॉर्म जमा होने का दावा प्रशासन ने किया है। शहरी विधानसभा क्षेत्र दक्षिण, उत्तर, छावनी और एत्मादपुर आंशिक में फॉर्म संकलन की स्थिति बेहद खराब है। धीमी प्रगति और समय की कमी से जिला निर्वाचन अधिकारी भी चिंतित हैं। ऐसे में उन्हें खुद धरातल पर उतरना पड़ा। घर-घर जाकर खुद मतदाताओं से फॉर्म जमा कराने की अपील कर रहे हैं।

कमजोर बीएलओ के साथ लगाए दो और लोग
जिन बीएलओ की प्रगति खराब है, कमजोर साबित हो रहे हैं। उनके सहयोग के लिए प्रशासन ने दो-दो अतिरिक्त कर्मचारी लगाए हैं। कमजोर बीएलओ चिह्नित किए हैं। 500 से अधिक बीएलओ की प्रगति खराब है। जिनके साथ करीब एक हजार से अधिक लोगों को सहयोग के लिए लगाया जा रहा है।

फॉर्म जमा नहीं तो कट जाएगा नाम
जिन मतदाताओं ने एसआईआर गणना फॉर्म भरकर जमा नहीं किया तो उनका नाम 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची से कट जाएगा। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्हें अपने दस्तावेज व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। जिसके बाद ही उनका नाम दुबारा सूची में जुड़ सकेगा।

अंतिम तिथि का नहीं करें इंतजार
एसआईआर गणना फॉर्म जमा कराने के लिए हेल्प डेस्क बनाई हैं। बूथ स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं। मतदाता अंतिम तिथि यानी 4 दिसंबर का इंतजार नहीं करें। फॉर्म नहीं मिला है तो आयोग की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर भर सकते हैं। सभी बीएलओ की नियमित समीक्षा की जा रही है। - अरविंद बंगारी, जिला निर्वाचन अधिकारी

500 से अधिक लोगों का सूची से नाम गायब
बोदला सराय में रहने वाले 500 से अधिक लोगों का 2003 की मतदाता सूची से नाम गायब है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम को शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि 2003 में उन्होंने भाग संख्या 99 से 118 तक में वोट डाले थे। अब एसआईआर गणना फॉर्म भरते समय उनके नाम 2003 की सूची से गायब हैं। नगला मेवाती, ताजगंज निवासी कश्मीरन ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि 2003 की सूची से उनका और पति का नाम कट गया है। फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में वह शुरू से वोट डालते चले आ रहे हैं। उनका परिवार 50 वर्षों से यहीं निवास करता आ रहा है।

बीएलओ नहीं बांट रहे गणना फॉर्म
नाई की मंडी निवासी रशीद खान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका नाम दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 92 के क्रमांक 677 पर अंकित है। लेकिन, बीएलओ अनुभिनंद कुलश्रेष्ठ ने उन्हें बार-बार कहने पर भी फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया। डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर पर भी शिकायत दर्ज कराई। उन्हें अभी तक गणना फॉर्म नहीं मिला। फॉर्म नहीं भरने पर उनका नाम सूची से कट जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed