{"_id":"6929142adfd68abea50d4ae0","slug":"suman-meena-joins-up-warriors-for-10-lakh-in-wpl-auction-2026-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"WPL 2026 Mega Auction: जानें कौन हैं क्रिकेटर सुमन मीणा, इतने में हुई नीलामी; दीप्ति से है ये कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
WPL 2026 Mega Auction: जानें कौन हैं क्रिकेटर सुमन मीणा, इतने में हुई नीलामी; दीप्ति से है ये कनेक्शन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 08:46 AM IST
सार
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में सुमन मीना 10 लाख में खरीदी गई। आइये जानते हैं कि स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा से उनका क्या कनेक्शन है।
विज्ञापन
सुमन मीणा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में उभरती ऑलराउंडर सुमन मीणा को भी 10 लाख रुपये में खरीदा गया है। आगरा के नेक्स्ट अकादमी में अभ्यास करने वाली सुमन मीणा पहली बार डब्बूपीएल में शामिल हुई हैं।
सुमन मीणा की चयन कहानी दीप्ति से सीधे तौर पर जुड़ी है। सुमन ने आगरा की नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी में अभ्यास किया, जहां उनकी कोचिंग दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की देखरेख में हुई। यहीं से उन्होंने बल्लेबाजी, मीडियम पेस और ऑलराउंडर स्किल्स को निखारा।
अंडर19, अंडर–23 और सीनियर बोर्ड ट्रॉफी में कप्तानी कर चुकी सुमन तीन बार इंडिया रेड–ग्रीन–ब्लू चैलेंजर ट्रॉफी भी खेल चुकी हैं। यूपी वॉरियर्स में उन्हें एक ऑलराउंडर (मीडियम पेस) के तौर पर शामिल किया है। दीप्ति की अनुभवी मौजूदगी और सुमन की नई ऊर्जा ने यूपी वॉरियर्स की टीम को आगरा से मजबूत पहचान दे दी है।
Trending Videos
सुमन मीणा की चयन कहानी दीप्ति से सीधे तौर पर जुड़ी है। सुमन ने आगरा की नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी में अभ्यास किया, जहां उनकी कोचिंग दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की देखरेख में हुई। यहीं से उन्होंने बल्लेबाजी, मीडियम पेस और ऑलराउंडर स्किल्स को निखारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर19, अंडर–23 और सीनियर बोर्ड ट्रॉफी में कप्तानी कर चुकी सुमन तीन बार इंडिया रेड–ग्रीन–ब्लू चैलेंजर ट्रॉफी भी खेल चुकी हैं। यूपी वॉरियर्स में उन्हें एक ऑलराउंडर (मीडियम पेस) के तौर पर शामिल किया है। दीप्ति की अनुभवी मौजूदगी और सुमन की नई ऊर्जा ने यूपी वॉरियर्स की टीम को आगरा से मजबूत पहचान दे दी है।