सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   SN Medical College Begins Brain Liver and Kidney Angioplasty  Advanced Treatment at Half the Cost

SN Medical College: अब दिमाग, लिवर और किडनी की भी एंजियोप्लास्टी, मरीजों को मिलेगा आधे दाम पर इलाज

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार

एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में अब  दिमाग, किडनी-लिवर की एंजियोग्राफी-एंजियोप्लास्टी की भी सुविधा शुरू हो गई है।  निजी अस्पतालों के मुकाबले आधे से भी कम कीमत पर ये सुविधा मिल रही है।

SN Medical College Begins Brain Liver and Kidney Angioplasty  Advanced Treatment at Half the Cost
एसएन मेडिकल कॉलेज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर की कैथ लैब में दिमाग, किडनी-लिवर की एंजियोग्राफी-एंजियोप्लास्टी की भी सुविधा शुरू हो गई है। आयुष्मान योजना और असाध्य रोग योजना के लाभार्थियों के लिए निशुल्क सुविधा है। अन्य मरीजों को निजी अस्पतालों के मुकाबले आधे से भी कम कीमत पर ये सुविधा मिल रही है।
loader


 

प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 200 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में कैथ लैब में सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। यहां हृदय के साथ ही दिमाग, लिवर और किडनी की भी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हो रही है। ये सुविधा शुरू होने से मरीजों को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। आयुष्मान-असाध्य रोग योजना के तहत मरीजाें का ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क है। अन्य मरीजों से सरकार की ओर से तय शुल्क लिया जाएगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

न्यूरोसर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि दिमाग की नस में खून के थक्के जमने पर एंजियोप्लास्टी की जा रही है। एक मरीज की सर्जरी भी कर चुके हैं। निजी अस्पतालों में 10-12 लाख रुपये का खर्च आता है। यहां आधे से भी कम में ये सुविधा मिल रही है। इसके लिए मरीज इमरजेंसी या फिर सुपर स्पेशियलिटी इमारत स्थित संबंधित विभागों में विशेषज्ञों को दिखा सकते हैं।

 

कैथ लैब प्रभारी डाॅ. बसंत गुप्ता ने बताया कि इसी साल 27 जनवरी को कैथ लैब शुरू हुई थी। अब तक इससे 558 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। 315 मरीजों की एंजियोग्राफी और 186 की एंजियोप्लास्टी हुई है। 57 मरीजों के पेसमेकर लगाया गया है। हर रोज 5-6 ऑपरेशन हो रहे हैं। यहां दूसरे जिलों के मरीज भी सर्जरी के लिए आ रहे हैं। अभी 25-30 मरीजों की वेटिंग चल रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed