{"_id":"69608aaa0a5f89ca730643b3","slug":"sn-medical-college-student-files-fir-against-classmate-for-harassment-and-threat-of-viral-photos-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मेडिकल कॉलेज की छात्रा के सहपाठी की घिनौनी करतूत, भाई को भेज दीं गंदी तस्वीरें; केस हुआ दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेडिकल कॉलेज की छात्रा के सहपाठी की घिनौनी करतूत, भाई को भेज दीं गंदी तस्वीरें; केस हुआ दर्ज
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार
मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने सहपाठी पर छेड़छाड़ और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद मामले में केस दर्ज हुआ है।
महिला चिकित्सक सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग डिप्लोमा कर रही छात्रा को सहपाठी ने बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई को भेज दी। वह काफी समय से उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था। छात्रा ने एमएम गेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता मैनपुरी की है और एमएम गेट थाना क्षेत्र में किराए पर रहकर एक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग डिप्लोमा कर रही है। छात्रा ने बताया कि उसके साथ डिप्लोमा कर रहे सेवला निवासी छात्र से पहले मित्रता थी। इस दौरान वीडियो कॉलिंग के बीच आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। आरोपी की गलत हरकतों की वजह से उन्होंने संबंध खत्म कर लिए। इसके बाद वह फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
उन्होंने विरोध किया और उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने उनके भाई के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो भेज दी। इससे वह और परिवार गंभीर मानसिक तनाव में है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Trending Videos
पीड़िता मैनपुरी की है और एमएम गेट थाना क्षेत्र में किराए पर रहकर एक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग डिप्लोमा कर रही है। छात्रा ने बताया कि उसके साथ डिप्लोमा कर रहे सेवला निवासी छात्र से पहले मित्रता थी। इस दौरान वीडियो कॉलिंग के बीच आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। आरोपी की गलत हरकतों की वजह से उन्होंने संबंध खत्म कर लिए। इसके बाद वह फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विरोध किया और उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने उनके भाई के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो भेज दी। इससे वह और परिवार गंभीर मानसिक तनाव में है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।