{"_id":"682bfe3dae4fd159a102b6ff","slug":"taj-mahal-will-be-protected-by-anti-drone-system-strict-monitoring-in-yellow-zone-2025-05-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: एंटी ड्रोन सिस्टम से होगी ताजमहल की सुरक्षा, यलो जोन में भी कड़ी निगरानी; ADG ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: एंटी ड्रोन सिस्टम से होगी ताजमहल की सुरक्षा, यलो जोन में भी कड़ी निगरानी; ADG ने किया निरीक्षण
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 May 2025 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल का सुरक्षा घेरा और सख्त होगा। एंटी ड्रोन सिस्टम का प्रयोग होगा और रेड जोन में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों से संदिग्धों के चेहरे पहचानने से लेकर पर्यटकों की संख्या तक दर्ज की जाएगी।

अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुवीर लाल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुवीर लाल ने सोमवार को ताजमहल की सुरक्षा देखी। उन्होंने ताजमहल को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस करने, जल पुलिस के संसाधन बढ़ाने और यलो जोन का सुरक्षा घेरा और मजबूत करने की जरूरत बताई।
विज्ञापन

Trending Videos
एडीजी ने पुलिस-प्रशासनिक, एएसआई व सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों के साथ संयुक्त भ्रमण कर ताजमहल में सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा की। प्रवेश व निकास द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, दशहरा घाट और यमुना में बोटिंग से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ताजमहल के यलो जोन के बैरियरों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्रशासन-पुलिस व एएसआई के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। इसमें एडीजी ने ताजमहल की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी, संवेदनशील और चाक-चौबंद बनाने के दिशानिर्देश दिए। एडीजी ने यमुना में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए। अब एक और नाव जल पुलिस को दी जाएगी। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मंगलवार को एंटी ड्रोन सिस्टम से जुड़े संसाधन आ जाएंगे। जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा। यलो जोन में पुलिसकर्मी भी बढ़ाए जाएंगे।