{"_id":"6954450e675a9dc92808b899","slug":"the-new-year-is-likely-to-begin-shrouded-in-fog-agra-news-c-364-1-ag11007-123191-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra Weather: घने कोहरे में होगी नए साल की शुरुआत, 1 जनवरी को विजिबिलिटी रहेगी कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra Weather: घने कोहरे में होगी नए साल की शुरुआत, 1 जनवरी को विजिबिलिटी रहेगी कम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार
नए साल की शुरुआत घने कोहरे और ठंड के बीच होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और एक जनवरी को घना कोहरा छाया रह सकता है। नए साल की सुबह कोहरे के साथ शुरू हो सकती है। हालांकि दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने से ठंड से कुछ राहत मिलने के भी संकेत हैं।
गुनगुनी धूप में ताज को निहारते पर्यटक
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी तक देर रात और सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है, जिससे दृश्यता कम रह सकती है। 2 जनवरी से कोहरे में हल्की कमी आ सकती है। इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में औसतन 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे ठंड से राहत मिलेगी। ऐसे में लोगों को सुबह-शाम सतर्क रहने, वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। वहीं, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री और अधिकतम 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।
धूलियागंज और संजय प्लेस सबसे प्रदूषित
मंगलवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में संजय प्लेस में 170 एक्यूआई दर्ज किया गया। स्मार्ट सिटी के आंकड़ों के अनुसार धूलियागंज की हवा सबसे प्रदूषित मिली। इसका एक्यूआई 456 रहा और पीएम 2.5 (667.04) तो वहीं, पीएम 10 (681.73) दर्ज किया गया।
मंगलवार के आंकड़े
स्टेशन एक्यूआई
रोहता- 110
आवास विकास- 150
शास्त्रीपुरम- 124
मनोहरपुर- 134
(आंकड़े सीपीसीबी के हैं)
बाग फरजाना- 402
कलाकृति- 404
राजपुर चुंगी- 304
संजय टॉकीज 331
छीपीटोला 303
सदर भट्टी 329
ईदगाह चौराहा 310
श्मशान घाट 265
(आंकड़े स्मार्ट सिटी के हैं)
Trending Videos
धूलियागंज और संजय प्लेस सबसे प्रदूषित
मंगलवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में संजय प्लेस में 170 एक्यूआई दर्ज किया गया। स्मार्ट सिटी के आंकड़ों के अनुसार धूलियागंज की हवा सबसे प्रदूषित मिली। इसका एक्यूआई 456 रहा और पीएम 2.5 (667.04) तो वहीं, पीएम 10 (681.73) दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार के आंकड़े
स्टेशन एक्यूआई
रोहता- 110
आवास विकास- 150
शास्त्रीपुरम- 124
मनोहरपुर- 134
(आंकड़े सीपीसीबी के हैं)
बाग फरजाना- 402
कलाकृति- 404
राजपुर चुंगी- 304
संजय टॉकीज 331
छीपीटोला 303
सदर भट्टी 329
ईदगाह चौराहा 310
श्मशान घाट 265
(आंकड़े स्मार्ट सिटी के हैं)
