{"_id":"695495dc01fb75abeb069ae3","slug":"fake-doctor-dupes-woman-via-matrimonial-site-flees-with-scooter-and-valuables-in-agra-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मैट्रिमोनियल साइट्स पर डॉक्टर बनकर किया इंप्रेस...पहली मुलाकात में ही कर दिया ऐसा कांड, युवती के उड़े होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मैट्रिमोनियल साइट्स पर डॉक्टर बनकर किया इंप्रेस...पहली मुलाकात में ही कर दिया ऐसा कांड, युवती के उड़े होश
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार
मेट्रोमोनियल साइट पर डॉक्टर बनकर युवक ने युवती को इंप्रेस किया। इसके बाद युवती को मिलने के लिए बुलाया। पहले डेट पर युवक ने ऐसी हरकत कर डाली कि युवती के होश उड़ गए।
युवती सांकेतिक
- फोटो : ai
विज्ञापन
विस्तार
मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को डॉक्टर बता युवक ने युवती से दोस्ती की। न्यू आगरा क्षेत्र के रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। मुलाकात के बाद परिचित से मिलने के बहाने युवती की स्कूटी लेकर फरार हो गया। स्कूटी में युवती के आभूषण और पर्स रखा था। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तलाश कर रही है।
Trending Videos
शाहगंज के दौरेठा की रहने वाली युवती ने बताया कि उसने अपने रिश्ते के लिए शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी। डॉ. शिव कुमार शर्मा नाम के प्रोफाइल से मैच होने के बाद बातचीत हुई। इसके बाद कथित डॉक्टर शिव कुमार ने दिल्ली हाईवे के सर्विस रोड स्थित एसआरके मॉल में बर्गर किंग रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। कुछ देर बातचीत के बाद शिव कुमार ने अपने दोस्त और भाभी से मिलने जाने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह उसके साथ अपनी स्कूटी पर बैठ चली गईं। कुछ दूर जाने के बाद उसने दोस्त के एसआरके मॉल में पहुंचने की जानकारी देकर स्कूटी मोड़ ली। मॉल पहुंचने पर वह उतरकर पार्किंग की स्लिप लेने लगीं। इतने में आरोपी स्कूटी लेकर भाग गया। स्कूटी की डिक्की में रखे पर्स में उनके आभूषण और नकदी थी। इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी जा रही है।
अपराध का तरीका बदल रहे अपराधी
पूर्व में ऑनलाइन पुराना सामान खरीदने बेचने के के लिए ट्रायल के बहाने अपराधी बाइक, कार और अन्य सामान लेकर भाग निकलते थे। अब मेट्रोमोनियल साइट्स समेत तमाम एप पर दोस्ती कर लोगों का सामान लेकर फरार हो रहे हैं। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति से बातचीत कर अपनी निजी जानकारी साझा करना हानिकारक हो सकता है। जागरूक रहकर ऐसे अपराधियों से बचा जा सकता है।
पूर्व में ऑनलाइन पुराना सामान खरीदने बेचने के के लिए ट्रायल के बहाने अपराधी बाइक, कार और अन्य सामान लेकर भाग निकलते थे। अब मेट्रोमोनियल साइट्स समेत तमाम एप पर दोस्ती कर लोगों का सामान लेकर फरार हो रहे हैं। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति से बातचीत कर अपनी निजी जानकारी साझा करना हानिकारक हो सकता है। जागरूक रहकर ऐसे अपराधियों से बचा जा सकता है।
