{"_id":"6954c5c919d4fee2b60d9a6d","slug":"temple-theft-shocks-agra-thieves-steal-3-kg-silver-canopy-from-shivling-in-new-agra-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: राधा कृष्ण मंदिर से चोरी...3 किलो चांदी का छत्र और दानपेटी ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: राधा कृष्ण मंदिर से चोरी...3 किलो चांदी का छत्र और दानपेटी ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के लायर्स कालोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर मंदिर से चांदी का छत्र और दानपेटी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंदिर में चोरी की सूचना पर पहुंचे विधायक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लायर्स कालोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मंगलवार रात चोरों ने सेंध लगा दी। पीछे के रास्ते से घुसकर शिवलिंग पर चढ़ा चांदी का तीन किलो से अधिक वजन का छत्र चोर चोरी कर ले गए। चोरों ने एक अलमारी और किचन का ताला तोड़ा और दानपेटी उठाकर पीछे पार्क में ले गए। दानपेटी चार दिन पहले खाली हुई थी, इसीलिए उसमें अधिक धन नहीं था। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजपाल मगन और उपाध्यक्ष परेश निझावन मौके पर आए और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर मौके पर थाना न्यू आगरा पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। चोरी का पता चलते ही विधायक डॉ धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि मामले में पुलिस अधिकारियों से बात कर चोरी का जल्द खुलासा करने को कहा गया है।
Trending Videos
