{"_id":"6954d53e322f39864e0212e5","slug":"youth-killed-after-accidental-firing-while-loading-licensed-gun-in-fatehabad-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुत्र जन्म की खुशी में हादसा: बंदूक में कारतूस डालते ही फायर...युवक के सीने में लगी गोली, मौत से मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुत्र जन्म की खुशी में हादसा: बंदूक में कारतूस डालते ही फायर...युवक के सीने में लगी गोली, मौत से मचा कोहराम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
बन्दूक में गोली भरते समय अचानक फायर हो गया। गोली सामने खड़े युवक के सीने में लगी। अस्पताल ले जाते समय घायल की मौत हो गई।
मृतक का फाइल फोटो और गांव में जुटी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार में पुत्र जन्म की खुशी में बुधवार सुबह गुड़ बांटने का कार्यक्रम उस समय मातम में बदल गया, जब लाइसेंसी 12 बोर बंदूक में कारतूस डालते समय अचानक गोली चल गई। गोली सामने खड़े एक युवक के सीने में लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक गांव पारोली सिकरवार निवासी विवेक के सोमवार को पुत्र हुआ था। इसी खुशी में उसके घर पर गुड़ बांटा जा रहा था, जिसमें गांव के करीब 30 से 35 लोग मौजूद थे। इसी दौरान गांव का ही सुभाष शर्मा लाइसेंसी बंदूक लेकर वहां पहुंचा और उसमें कारतूस डाल रहा था। तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई, जो सामने खड़े अजय उर्फ कठेरिया (32) पुत्र लायक सिंह के सीने में जा लगी।गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक गांव पारोली सिकरवार निवासी विवेक के सोमवार को पुत्र हुआ था। इसी खुशी में उसके घर पर गुड़ बांटा जा रहा था, जिसमें गांव के करीब 30 से 35 लोग मौजूद थे। इसी दौरान गांव का ही सुभाष शर्मा लाइसेंसी बंदूक लेकर वहां पहुंचा और उसमें कारतूस डाल रहा था। तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई, जो सामने खड़े अजय उर्फ कठेरिया (32) पुत्र लायक सिंह के सीने में जा लगी।गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।
