{"_id":"6835405ac4bd8ca29c0ef502","slug":"threatened-to-blow-up-taj-mahal-with-explosives-emails-found-in-kerala-and-delhi-are-being-matched-with-them-2025-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ताजमहल को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी किसने दी...केरल और दिल्ली में मिले जो ईमेल, उनसे हो रहा मिलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताजमहल को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी किसने दी...केरल और दिल्ली में मिले जो ईमेल, उनसे हो रहा मिलान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 27 May 2025 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल को उड़ाने की धमकी के लिए जो ईमेल मिला है, उसका मिलान केरल और दिल्ली के धमकी भरे ईमेल से किया जा रहा है।

ताजमहल पर बढ़ाई गई सुरक्षा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ताजमहल को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। धमकी भरे ईमेल के तार पूर्व में दिल्ली और केरल में आए धमकी भरे ईमेल से जुड़े मिल रहे हैं। इसकी लिखावट मिलती-जुलती है। इससे आशंका है कि एक ही ग्रुप के सदस्य ईमेल करके दहशत पैदा करना चाहते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
शनिवार की सुबह केरल से पर्यटन विभाग की साइट पर एक ईमेल आया था। इसमें ताजमहल को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी के बारे में बताया गया था। इसकी जानकारी पर हाई अलर्ट किया गया। तीन दिन से सीआईएसएफ, ताजगंज, पर्यटन, ताज सुरक्षा पुलिस ताजमहल के चप्पे-चप्पे की चेकिंग कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व में भी ताजमहल में बम होने की धमकी मिल चुकी है। इस बार धमकी को देखते हुए सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ईमेल केरल से किया गया था। जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया, वह सव्वाकू शंकर के नाम पर है। यह यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस और अभय श्रीवास्तव की ईमेल आईडी पर भेजा गया है। इनकी जांच की जा रही है। पूर्व में दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले 200 से अधिक ईमेल किए गए थे।
इसी तरह केरल में भी अधिकारियों के खिलाफ ईमेल किए गए थे। ताजमहल से संबंधित ईमेल में जिस तरह की लिखावट है, वह दिल्ली और केरल की तरह है। इसलिए पुलिस अब इन दोनों राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है।