{"_id":"690aca499534f5edd8000382","slug":"up-cop-accused-by-wife-of-second-marriage-and-domestic-violence-complaint-sent-to-sp-mainpuri-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सिपाही पति ने दबाया गया, मारपीट कर घर से निकाली पत्नी...दूसरी शादी करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सिपाही पति ने दबाया गया, मारपीट कर घर से निकाली पत्नी...दूसरी शादी करने का आरोप
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 09:23 AM IST
सार
मैनपुरी में तैनात सिपाही पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता से एसपी को भेजे पत्र में लिखा है कि पति ने गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसने दूसरी शादी भी कर ली है।
विज्ञापन
सिपाही सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एक महिला ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती पत्र भेजकर जनपद में तैनात मुख्य आरक्षी पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। केस दर्ज कराने की मांग की है।
पुलिस लाइन निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। महिला मलपुरा की रहने वाली हैं। पति मैनपुरी में फील्ड यूनिट की टीम में मुख्य आरक्षी हैं। उनके एक पुत्र व एक पुत्री है। दो नवंबर को पति ने उनकी पिटाई की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
उन्होंने आरोप लगाया कि करीब छह माह पहले पति ने फिरोजाबाद निवासी एक युवती से दूसरी शादी कर ली है। उन्हें बच्चों के भरण पोषण के लिए रुपये देना भी बंद कर दिया है। पीड़िता ने कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस लाइन निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। महिला मलपुरा की रहने वाली हैं। पति मैनपुरी में फील्ड यूनिट की टीम में मुख्य आरक्षी हैं। उनके एक पुत्र व एक पुत्री है। दो नवंबर को पति ने उनकी पिटाई की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि करीब छह माह पहले पति ने फिरोजाबाद निवासी एक युवती से दूसरी शादी कर ली है। उन्हें बच्चों के भरण पोषण के लिए रुपये देना भी बंद कर दिया है। पीड़िता ने कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।