सब्सक्राइब करें

UP Election 2022: भाजपा, सपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, जानिए कौन कितना पढ़ा-लिखा

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 18 Jan 2022 12:16 AM IST
सार

24 नामांकन पत्र और बिके, सोमवार को उत्तर सीट से कांग्रेस के विनोद बंसल, ग्रामीण से निर्दलीय अरुणकांत व छावनी से किन्नर राधिका बाई ने भी किया नामांकन

विज्ञापन
Up Elections 2022: Bjp Sp Rld Congress Party Candidates File Nomination Today
1 of 7
विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार - फोटो : अमर उजाला
loader
आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल, एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह, बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा, उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल व दो निर्दलीय ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन किया। इनके अलावा 24 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2014-19 तक सांसद रहे चौधरी बाबूलाल सोमवार सुबह 10:50 बजे बाबूलाल एक प्रस्ताव और क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। 70 वर्षीय बाबूलाल ने एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया है। दोपहर 12 बजे एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने नामांकन किया। 58 वर्षीय धर्मपाल ने अपनी संपत्ति, मुकदमों की जानकारी व अन्य शपथ पत्र नामांकन पत्र के साथ दाखिल नहीं किए हैं।  

बाह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ने दो सेट में पर्चा भरा है। 53 वर्षीय मधुसूदन शर्मा आठवीं पास हैं। 2007 से 2012 तक बाह से बसपा के विधायक रह चुके हैं। दोपहर एक बजे उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने भी दो प्रतियों में पर्चा भरा। पेशे से शिक्षक 70 वर्षीय विनोद गणित से एमएससी हैं। खेरागढ़ से पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के 36 वर्षीय पुत्र अरुणकांत कठेरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित छावनी क्षेत्र से 26 वर्षीय आकाश सोनी उर्फ राधिका बाई किन्नर ने निर्दलीय नामांकन किया है।
Trending Videos
Up Elections 2022: Bjp Sp Rld Congress Party Candidates File Nomination Today
2 of 7
भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल - फोटो : अमर उजाला
21 पर्चे और बिके
सोमवार को 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए हैं। तीन दिन में कुल 96 प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पर्चा ले चुके हैं। अब तक आगरा दक्षिण सीट पर 16, फतेहपुरसीकरी और खेरागढ़ से 13-13, ग्रामीण क्षेत्र से 11, एत्मादपुर से 10, उत्तर क्षेत्र से नौ, छावनी, फतेहाबाद एवं बाह क्षेत्र से आठ-आठ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट में नामांकन होंगे। 21 जनवरी तक कलेक्ट्रेट परिसर में नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया चलेगी।

छह प्रत्याशियों का प्रोफाइल
भाजपा : चौधरी बाबूलाल
- विधानसभा क्षेत्र-फतेहपुर सीकरी
- उम्र-70 साल, शिक्षा-हाईस्कूल पास
- व्यवसाय- पेंशन, कृषि एवं आलू व्यापार
- मुकदमे- सात
- स्वयं के पास नकद- 4.80 लाख रुपये
- पत्नी के पास नकद- 6.50 लाख रुपये
- स्वयं के पास सोना- 120 ग्राम कीमत-5 लाख रुपये
- पत्नी के पास सोना- 480 ग्राम कीमत- 20 लाख रुपये
- स्वयं पर कुल संपत्ति- 15,16,718 रुपये
- पत्नी के पास संपत्ति- 26,60,000 रुपये
- स्वयं पर कृषि भूमि- 7.9073 एकड़- कीमत- 5,79,66,050 रुपये
- पत्नी पर कृषि भूमि- 1.2139 एकड़- कीमत- 49,84,050 रुपये


 
विज्ञापन
Up Elections 2022: Bjp Sp Rld Congress Party Candidates File Nomination Today
3 of 7
पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा
सपा : मधुसूदन शर्मा
- विधानसभा क्षेत्र- बाह
- उम्र- 53 साल, शिक्षा-आठवीं पास
- व्यवसाय- बिल्डर व पेट्रोल पंप
- मुकदमे- चार
- स्वयं के पास नकद- 4,18,987 रुपये
- पत्नी के पास नगद- 6,82,388 रुपये
- स्वयं ने आयकर भरा- 48,41,640 रुपये वर्ष 2019-20 में
- पत्नी ने आयकर भरा- 18,17,640 रुपये वर्ष 2020-21 में
- स्वयं के पास सोना- 660 ग्राम, कीमत- 27,06,562 रुपये
- पत्नी के पास सोना- 788 ग्राम, कीमत- 32,48,530 रुपये
- स्वयं पर कुल संपत्ति- 9,58,98,936 रुपये
- पत्नी पर कुल संपत्ति- 2,57,31,465 रुपये
- बीएमडब्ल्यू व दो फोर्च्यूनर कार- 76,94,330 रुपये।

 
Up Elections 2022: Bjp Sp Rld Congress Party Candidates File Nomination Today
4 of 7
कांग्रेस के विनोद बंसल - फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस: विनोद बंसल
- विधानसभा क्षेत्र- आगरा उत्तर 
- उम्र- 70 साल, शिक्षा-एमएससी गणित
- व्यवसाय- ट्यूशन, पेंशन 
- मुकदमा- एक
- स्वयं पर नकद- 6,00,000 रुपये
- पत्नी पर नकद- 5,00,000 रुपये
- स्वयं ने आयकर भरा- 3,91,090 रुपये वर्ष 2020-21
- पत्नी ने आयकर भरा- 4,70,040 रुपये वर्ष 2020-21 
- स्वयं पर कुल संपत्ति- 1,16,00,000 रुपये
- पत्नी पर कुल संपत्ति- 48,00,000 रुपये

 
विज्ञापन
Up Elections 2022: Bjp Sp Rld Congress Party Candidates File Nomination Today
5 of 7
किन्नर राधिका बाई - फोटो : अमर उजाला
निर्दलीय- आकाश सोनी उर्फ राधिका बाई
- विधानसभा क्षेत्र- आगरा छावनी (एससी)
- उम्र- 26 साल, शिक्षा- कक्षा सात पास
- व्यवसाय- मनोरंजन व बधाई गाना (किन्नर)
- स्वयं के पास नकद- 30 हजार रुपये
- स्वयं के पास सोना- 20 ग्राम, कीमत-94 हजार रुपये
- कुल संपत्ति- 95,891 रुपये
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed