आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल, एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह, बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा, उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल व दो निर्दलीय ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन किया। इनके अलावा 24 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2014-19 तक सांसद रहे चौधरी बाबूलाल सोमवार सुबह 10:50 बजे बाबूलाल एक प्रस्ताव और क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। 70 वर्षीय बाबूलाल ने एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया है। दोपहर 12 बजे एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने नामांकन किया। 58 वर्षीय धर्मपाल ने अपनी संपत्ति, मुकदमों की जानकारी व अन्य शपथ पत्र नामांकन पत्र के साथ दाखिल नहीं किए हैं।
बाह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ने दो सेट में पर्चा भरा है। 53 वर्षीय मधुसूदन शर्मा आठवीं पास हैं। 2007 से 2012 तक बाह से बसपा के विधायक रह चुके हैं। दोपहर एक बजे उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने भी दो प्रतियों में पर्चा भरा। पेशे से शिक्षक 70 वर्षीय विनोद गणित से एमएससी हैं। खेरागढ़ से पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के 36 वर्षीय पुत्र अरुणकांत कठेरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित छावनी क्षेत्र से 26 वर्षीय आकाश सोनी उर्फ राधिका बाई किन्नर ने निर्दलीय नामांकन किया है।
बाह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ने दो सेट में पर्चा भरा है। 53 वर्षीय मधुसूदन शर्मा आठवीं पास हैं। 2007 से 2012 तक बाह से बसपा के विधायक रह चुके हैं। दोपहर एक बजे उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने भी दो प्रतियों में पर्चा भरा। पेशे से शिक्षक 70 वर्षीय विनोद गणित से एमएससी हैं। खेरागढ़ से पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के 36 वर्षीय पुत्र अरुणकांत कठेरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित छावनी क्षेत्र से 26 वर्षीय आकाश सोनी उर्फ राधिका बाई किन्नर ने निर्दलीय नामांकन किया है।