सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   UP Weather agra bah rainfall waterlogging houses damage crop loss

UP Weather: तीन घंटे की बारिश...थाने से लेकर अस्पताल तक हुए जलमग्न, मकान गिर गया; खेतों में बिछी फसलें

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 01 Sep 2025 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार

आगरा के बाह और जैतपुर क्षेत्र में रविवार को तीन घंटे तक हुई तेज बारिश से थाना परिसर, अस्पताल, स्कूल मैदान और कई गांव जलमग्न हो गए। जगह-जगह जलभराव और कीचड़ से हालात बिगड़ गए। बारिश में एक मकान गिरा, बुजुर्ग महिला घायल हुईं। वहीं तेज हवा और पानी से बाजरे की फसल बिछने से किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन बारिश ने आफत भी ला दी।

UP Weather agra bah rainfall waterlogging houses damage crop loss
बारिश से आफत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 जैतपुर और बाह क्षेत्र में रविवार को करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई। लगातार बरसात से बाह थाना परिसर, महिला अस्पताल परिसर, तहसीलदार आवास और जूनियर हाईस्कूल मैदान तालाब जैसे नजर आने लगे। गलियों में पानी उफनकर घरों की देहरी तक पहुंच गया।
loader


बिजौली, मढ़ेपुरा, मंगदपुर, धनियापुरा, गुमानसिंह पुरा, दोदापुरा, जरार, धोबई, एमनपुरा, पुरा कनेंरा, फरैरा, पटकुइयनपुरा, प्रतापपुरा समेत कई गांवों में जलभराव से लोग परेशान रहे। सुंसार, गुढ़ा, झरनापुरा, बाग गुढियाना, बिक्रमपुर कछार, रामकुआ, उधन्नपुरा और बटेश्वर गांव के कच्चे रास्तों पर कीचड़ और दलदल से हालात बिगड़ गए। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। खेत-खलिहान पानी से भर गए, हालांकि गर्मी से लोगों को राहत भी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

पिनाहट और अछनेरा भी जलमग्न
पिनाहट क्षेत्र में भी तेज हवा के साथ करीब तीन घंटे बारिश हुई। गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशान किया। कच्चे रास्तों पर पानी भर गया। अछनेरा में भी बारिश से कस्बे और गांवों की गलियां व रास्ते पानी-पानी हो गए।


 

बारिश में गिरे मकान और हादसे
रविवार की सुबह पुरा बाघराज गांव में मंजू देवी का मकान गिर गया। मलबे में गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। मंजू देवी बच्चों के साथ बाल-बाल बचीं, लेकिन छत गिरने से परिवार खुले में रहने को मजबूर हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। इसी तरह बासौनी के पुरा चुन्नीलाल गांव में बुजुर्ग कैलाशी देवी छत की सीढ़ी से फिसलकर घायल हो गईं। उन्हें बाह सीएचसी से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया।
 

फसल को भारी नुकसान
तेज हवा और बारिश से खेतों में बाजरे की फसल बिछ गई। बालियों में फूल और दाने आने शुरू हो चुके थे, ऐसे में फसल के गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। जरार और गुंगावली क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अगर बारिश जारी रही तो फसल सड़ सकती है और करीब 10 से 15 फीसदी उपज प्रभावित हो सकती है।

गर्मी से मिली राहत, लेकिन कीचड़ से परेशानी
लगातार हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत की सांस मिली। बच्चे बारिश में सड़क पर नहाते नजर आए। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव और कीचड़ की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed