{"_id":"68ccc2626295a9612a09b0a3","slug":"agra-launches-pink-e-bus-service-for-women-on-mg-road-to-ensure-safe-and-easy-travel-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: नवरात्र से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा...एमजी रोड पर आज से चलेंगी पिंक बसें, सफर होगा सुरक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नवरात्र से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा...एमजी रोड पर आज से चलेंगी पिंक बसें, सफर होगा सुरक्षित
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 08:09 AM IST
विज्ञापन
सार
नवरात्र से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। एमजी रोड पर पिंक ई-बस सेवा सेवा की शुरुआत की जा रही है। शुरू में पांच बसों का संचालन होगा।

ई बस सेवा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
महिला यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (एएमसीटीएस) लिमिटेड शुक्रवार से एमजी रोड पर पिंक ई-बस सेवा शुरू करेगा। ई-रिक्शा व ऑटो संचालन पर प्रतिबंध के बाद एमजी रोड पर महिला यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। शुरू में पांच बसों का संचालन होगा। इसके बाद जरूरत के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

मेट्रो के काम की वजह से एमजी रोड पर पिछले कुछ समय से जाम की समस्या बढ़ गई थी। इसी को देखते हुए हाल ही में एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि, इस फैसले के बाद से लोगों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए पहले इस रूट पर चलने वाली ई-बसों की संख्या 36 से बढ़ाकर 65 की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब महिलाओं के लिए अलग से पांच बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि बसों में भीड़ के कारण महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शुरू में पांच बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों में सिर्फ महिलाएं ही चलेंगी। अवंतीबाई चौराहे (प्रतापपुरा) तक हर आधे घंटे में महिलाओं को यह सुविधा सुबह सात बजे से रात दस बजे तक उपलब्ध होगी। जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
वर्तमान में ई-बसों का संचालन भगवान टॉकीज से वाया हरी पर्वत, सेंट जोंस, सुभाष पार्क, साईं की तकिया व अवंतीबाई चौराहे से रोहता, आईएसबीटी वाया भगवान टाॅकीज से आगरा कैंट, भगवान टाॅकीज से हरी पर्वत, सेंट जोंस, सुभाष पार्क, साईं की तकिया व अवंतीबाई चौराहे से सदर, रोहता, इटौरा, ककुआ, तेहरा से सैंया तक हो रहा है।