{"_id":"68ccce0032f6837460017c2c","slug":"fake-instagram-ids-used-thrice-to-defame-woman-doctor-in-agra-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला चिकित्सक को कर दिया बदनाम...निजी जीवन की ऐसी तस्वीरें कर दीं वायरल, जीते जी मर गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला चिकित्सक को कर दिया बदनाम...निजी जीवन की ऐसी तस्वीरें कर दीं वायरल, जीते जी मर गई वो
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 08:59 AM IST
विज्ञापन
सार
महिला चिकित्सक के पीछे कोई इस कदर पड़ गया कि बदनाम करने के लिए तीन बार आईडी बनाईं। ये आईडी पुलिस से शिकायत के बाद बनाईं गईं, जिस पर महिला चिकित्सक के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो डाले गए।

महिला चिकित्सक सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक महिला चिकित्सक को बदनाम कर दिया गया। इंस्टाग्राम पर तीन बार फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो डाले गए। आरोपी रिपोर्ट करने पर हर बार नई आईडी बना लेता है। पीड़ित चिकित्सक पुलिस के पास पहुंची। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। मामले में साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी है।

पीड़ित महिला चिकित्सक शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली हैं। पिछले दिनों उन्हें एक परिचित ने बताया कि उनकी वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर डाली गई है। इस पर उन्होंने पोस्ट करने वाले की आईडी चेक की। इसमें सामने आया कि हाल ही में एक आईडी बनाई गई है। इसके बाद यह पोस्ट किए गए। उन्होंने अपने परिचितों के माध्यम से रिपोर्ट कर दी। इस पर इंस्टग्राम ने आईडी को बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर आरोपी ने दूसरी आईडी बनाकर फिर से वीडियो और फोटो डालकर बदनाम किया। इसे भी लोगों की मदद से किसी तरह बंद कराया। मगर अब आरोपी ने तीसरे नाम से आईडी बना ली है। इस पर पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे चिकित्सक तनाव में हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्टाग्राम पर बातें कर तुड़वा दिया युवती का रिश्ता
हरीपर्वत क्षेत्र की युवती ने अपनी ही रिश्तेदार पर शादी तुड़वाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसका रिश्ता तय हुआ था। 27 नवंबर को बरात आनी थी। इससे पहले ही परिवार की युवती ने साजिश रची। उनकी होने वाली ननद से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बातें शुरू कर दीं। उसके बारे में मनगढ़ंत आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके बाद ससुरालियों ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे वह परेशान है और अवसाद में आ गई है। उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है।
हरीपर्वत क्षेत्र की युवती ने अपनी ही रिश्तेदार पर शादी तुड़वाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसका रिश्ता तय हुआ था। 27 नवंबर को बरात आनी थी। इससे पहले ही परिवार की युवती ने साजिश रची। उनकी होने वाली ननद से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बातें शुरू कर दीं। उसके बारे में मनगढ़ंत आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके बाद ससुरालियों ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे वह परेशान है और अवसाद में आ गई है। उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है।