India-US Trade: कपड़े, जूता और...ट्रंप के 50% टैरिफ से बड़ा झटका, व्यापारियों को ये डर; जानें क्या पड़ेगा असर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी के सामान्य आयात शुल्क के ऊपर जुर्माने के तौर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। इससे आगरा के कारोबारी सहमे हुए हैं। व्यापारियों ने साफ-साफ कहा है कि इस फैसले से व्यापार चौपट हो जाएगा।

विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के एलान से कारोबार को झटका लगा है। इससे आगरा का जूता, कपड़ा समेत अन्य व्यापार भी अछूता नहीं है। ऐसे में उद्यमियों की आस सरकार पर टिकी है। व्यापारियों की चिंता को देखते हुए अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में बैठक कर सब्सिडी की आस जगाई है। महंगे जूतों पर जीएसटी में भी राहत मिल सकती है।

आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि अमेरिका में आगरा से करीब 200 करोड़ रुपये का जूता का कारोबार होता है। ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से अभी सीधे प्रभाव पड़ेगा। इस पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 4 अगस्त को दिल्ली में आगरा के जूता उद्यमियों से लंबी चर्चा की। इसमें उनके साथ मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि अमेरिकी दबाव को कम करने के लिए सरकार कई वैकल्पिक योजना बना रही है। भविष्य में इसका समाधान जरूर निकलेगा। उन्होंने उद्यमियों को सब्सिडी और महंगे जूतों पर जीएसटी कम करने की भी आस जगाई है। जीएसटी के संबंध में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से वार्ता करने का भी भरोसा दिया है।
जूता व्यवसायी राजेश खुराना का कहना है कि अमेरिका के मुकाबले आगरा का जूता सस्ता और गुणवत्तापरक है। 50 फीसदी टैरिफ से इसकी कीमत बढ़ेगी और महंगा हो जाएगा। इससे जूता की बिक्री पर सीधा असर पर पड़ेगा। सरकार को इसका तोड़ निकालना चाहिए।
उत्तर प्रदेश कपड़ा व्यापार संगठन के महामंत्री टीएन अग्रवाल ने बताया कि यहां से टीशर्ट, शर्ट, जींस समेत अन्य रेडिमेड कपड़ों को एक्सपोर्टर अपना मार्का लगाकर अमेरिका व्यापार करते हैं। यहां का कपड़ा सस्ता होने से अमेरिकी खरीदते थे, महंगा होने पर व्यापार चौपट हो जाएगा।