सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Uttang River tragedy: Search operation by Army and NDRF completes, bodies of all 12 drowned recovered

उटंगन नदी हादसा: सेना और एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन पूरा...डूबे सभी 12 लोगों की माैत, आखिरी दिन निकाले चार शव

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Tue, 07 Oct 2025 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो अक्तूबर को विसर्जन के दौरान डूबे सभी युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। इसके साथ छह दिन से चल रहा सेना और एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन समाप्त हो गया। 

Uttang River tragedy: Search operation by Army and NDRF completes, bodies of all 12 drowned recovered
सेना का सर्च ऑपरेशन पूरा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा में खेरागढ़ स्थित उटंगन नदी में 2 अक्टूबर से चल रहा सेना और एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन मंगलवार को पूरा हो गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे गांव कुसियापुर के 12 में से आखिरी 4 और के शव मिल गए हैं। इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। देर रात सभी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी।
Trending Videos


2 अक्टूबर को दशहरा पर गांव कुसियापुर के लोग देवी प्रतिमा विसर्जित करने के लिए उटंगन नदी पर आए थे। जिस जगह पर कुंड बनाया गया था, वहां पर विसर्जन ना करके 300 मीटर दूर मरघट के किनारे विसर्जन करने चले गए थे। गहरे पानी में जाने की वजह से 12 डूब गए थे। एक विष्णु को बचा लिया गया था। घटना के बाद से ही एसडीआरएफ, एनडीआरफ और सेना के स्कूबा डाइवर की स्पेशल टीम सभी की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


12 लोग खनन के गड्ढे में फंसे हुए थे। इनका एक-एक करके टीमों ने अलग-अलग दिन निकाला गया। सोमवार तक 8 मिल गए थे। बाकी की तलाश के लिए मंगलवार सुबह से एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। तीन कंप्रेसर की मदद से नदी में बने गड्ढे के अंदर से मिट्टी को हवा के द्वारा हटाने का काम किया जा रहा है। 

 

सुबह 10:35 पर डूबे हुए सचिन का शव बरामद कर लिया गया। दोपहर में 12:10 पर दीपक भी मिल गया। 3 घंटे बाद गजेंद्र को ढूंढ लिया गया। सबसे आखिर में हरेश मिला। वह गहरे गड्ढे में सबसे नीचे मिट्टी के नीचे दबा हुआ था। उसे तलाशने के लिए स्कूबा डाइवर को 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा। 

चारों के शव मिलने पर नदी के किनारे पर मौजूद परिवार वालों में कोहराम मच गया। सभी फूट-फूट कर रोने लगे। उन्हें परिवार वालों ने किसी तरह संभाला। घटनास्थल पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि विसर्जन के दौरान डूबे सभी युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। इस पूरी कवायद के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने एक साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था।

 यह डूबे थे
ओमपाल (25), गगन (24), हरेश (20), अभिषेक (17), भगवती (22), ओके उर्फ ओकेश (16), सचिन (26), गजेंद्र (17), मनोज (14), वीनेश (18), करन (21) और दीपक (15) डूब गए थे।


ये भी पढ़ें-UP: '75 साल की उम्र में बलात्कार में जेल भेजा...', समर्थकों के सामने रोए पूर्व सपा विधायक, वीडियो वायरल


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed