{"_id":"675ba6011b1c410ea2076c7a","slug":"wife-thought-her-husband-an-engineer-then-came-across-such-a-reality-that-she-was-left-sweating-2024-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: वो पति को इंजीनियर समझती रही... फिर डेंटिस्ट पत्नी के सामने आई ऐसी हकीकत, छूटे पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वो पति को इंजीनियर समझती रही... फिर डेंटिस्ट पत्नी के सामने आई ऐसी हकीकत, छूटे पसीने
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 13 Dec 2024 08:42 AM IST
सार
कंप्यूटर इंजीनियर और 30 लाख रुपये का सैलरी पैकेज देख डेंटिस्ट युवती ने शादी तो कर ली, लेकिन कुछ दिन बाद हकीकत पता चली तो उसके होश उड़ गए। पता चला कि पति इंजीनियर तो छोड़ो 6वीं पास निकला।
विज्ञापन
युवती सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा में पिता ने डेंटिस्ट बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति सहित अन्य ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि निकाह के समय ससुरालियों ने बेटे को इंजीनियर बताया था। बाद में वह छठवीं पास निकला। विरोध पर बेटी को घर से निकाल दिया। उनसे 60 लाख रुपये भी ऐंठ लिए।
Trending Videos
सेक्टर-11, आवास विकास कॉलोनी निवासी अबुल माजिद सिद्दीकी आवास विकास परिषद में वरिष्ठ सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी नाजिया माजिद डेंटिस्ट है। वर्ष 2014 में लोहामंडी के बेसन बस्ती निवासी रजिया बेगम, मोहम्मद इमरान व अन्य अपने पुत्र मोहम्मद फैजान का रिश्ता लेकर उनके घर आए थे। मोहम्मद फैजान ने खुद को कंप्यूटर इंजीनियर और सैलरी पैकेज 30 लाख रुपये बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने भरोसा कर 15 जनवरी 2016 को दोनों का निकाह कर दिया। निकाह के बाद उन्हें पता चला कि मोहम्मद फैजान कहीं नौकरी नहीं करता है। वह इंजीनियर नहीं बल्कि 6वीं तक ही पढ़ा-लिखा है। इसका विरोध करने पर पति और अन्य ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बेटी का उत्पीड़न करने लगे। मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में सिकंदरा थाना प्रभारी का कहना है कि साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।