Hathras: 42 लाख रुपये से शहर के 14 नालों की होगी सफाई, काम शुरू, नालों से निकली सिल्ट को लेकर चिंता
अगले महीने से मानसून का आगाज हो जाएगा। बारिश के बाद शहर में अक्सर जलभराव की स्थिति बन जाती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा मानसून से नालों की सफाई जाती है।
विस्तार
मानसून से पहले हाथरस नगर पालिका प्रशासन ने शहर में नालों की सफाई का कार्य शुरू करा दिया है। करीब 42 लाख रुपये से शहर के 14 नालों की सफाई की जाएगी, लेकिन जरूरत इस बात की है कि नालों से निकाले जाने के बाद सिल्ट को तत्काल उठवाया जाए, वरना पानी के साथ यह सिल्ट फिर नालों में पहुंच जाएगी।
अगले महीने से मानसून का आगाज हो जाएगा। बारिश के बाद शहर में अक्सर जलभराव की स्थिति बन जाती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा मानसून से नालों की सफाई जाती है। नगर पालिका क्षेत्र में जलनिकासी के लिए कुल में 14 नाले हैं। इनकी सफाई के लिए इस बार 42 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस बजट से नालों की सफाई का कार्य शुरू भी हो चुका है।
पिछले साल नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई कराई गई थी, लेकिन हाथों हाथ नाले से निकली सिल्ट नहीं उठाई गई थी। पानी के साथ बहकर यह सिल्ट नालों में पहुंच गई।- पुनीत वार्ष्येय, घंटाघर।
नालों की सफाई के साथ-साथ नगर पालिका प्रशासन को सिल्ट भी उठानी चाहिए। इससे सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। नागरिकों को परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।- बलवीर सिंह वर्मा, लोहट बाजार।
मानसून से पहले नालों की सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। हमारा प्रयास है कि नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।- रोहित सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, हाथरस।
इन नालों की होनी है सफाई
- तरफरा से सिकंदर तकिया होते हुए जलेसर रोड नाले की पुलिया तक
- सीयल खेड़ा गांधी पार्क से जलेसर रोड नाले तक
- चिंताहरण मंदिर के सामने से तालाब चौराहे तक
- शनिदेव मंदिर से बीएच मिल रोड तक
- मोहल्ला काहरान से आगरा रोड स्थित देसी शराब के ठेके तक
- अलीगढ़ रोड स्थित मंदिर श्रीरामदरबार मंदिर से खेमका पेट्रोल पंप तक
- गड्ढा वाले मोहल्ला से तरफरा रोड तक
- लेबर कॉलोनी के गंदे कुएं से विवेकानंद नगर तक
- अलीगढ़ रोड पर खेमका पेट्रोल पंप से लोक निर्माण कार्यालय तक
- इगलास रोड रेलवे फाटक से नगला सड़क पर नाला समाप्ति तक
- खातीखाना से गणेशगंज की पुलिया तक
- सरस्वती इंटर कॉलेज की पुलिया से आवास-विकास कॉलोनी तक
- पुराना मिल कंपाउंड से रोडवेज बस स्टैंड तक