{"_id":"68cb23b3a5f16708b3000a12","slug":"45-crore-rupees-will-be-spent-on-49-works-in-the-municipal-area-aligarh-news-c-56-1-hts1003-137559-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: नगर पालिका क्षेत्र में 4.5 करोड़ रुपये से होंगे 49 कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: नगर पालिका क्षेत्र में 4.5 करोड़ रुपये से होंगे 49 कार्य
विज्ञापन

विज्ञापन
नगर पालिका परिषद हाथरस के क्षेत्र में करीब 4.5 करोड़ रुपये की लागत से 49 निर्माण और विकास कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों में मुख्य रूप से नाली और सड़क किनारे खड़ंजा बनाए जाएंगे। जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
पालिका प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। संबंधित एजेंसियों को कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी और नागरिकों को राहत मिलेगी।
नगर के विभिन्न वार्डों को इन कार्यों का लाभ मिलेगा। जलभराव की समस्या से जूझ रहे इलाकों में नालियों का निर्माण होगा। टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के कार्य किए जाएंगे। ईओ नगर पालिका हाथरस रोहित सिंह का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, जल्द ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Trending Videos
पालिका प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। संबंधित एजेंसियों को कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी और नागरिकों को राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर के विभिन्न वार्डों को इन कार्यों का लाभ मिलेगा। जलभराव की समस्या से जूझ रहे इलाकों में नालियों का निर्माण होगा। टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के कार्य किए जाएंगे। ईओ नगर पालिका हाथरस रोहित सिंह का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, जल्द ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।