{"_id":"68cc77efe6c327f9b101846c","slug":"544-fever-patients-reached-the-district-hospitals-aligarh-news-c-56-1-sali1016-137635-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: जिले के अस्पतालों में पहुंचे बुखार के 544 मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: जिले के अस्पतालों में पहुंचे बुखार के 544 मरीज
विज्ञापन

विज्ञापन
जिले में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। मौसम में परिवर्तन से वायरल बुखार की वजह से शरीर में टूटन, हाथ-पैर में दर्द की समस्या बढ़ती जा रही है। बागला जिला अस्पताल की ओपीडी में बृहस्पतिवार को बुखार के 285 मरीज पहुंचे। वहीं जिले भर की सीएचसी पर बुखार के 259 मरीज पहुंचे। इस तरह एक दिन में ही बुखार के 544 मरीज अस्पतालों में पहुंचे।
बारिश के बाद तेज धूप निकलने के दौरान ठंडे पदार्थों के सेवन के चलते बुखार तेजी से बढ़ रहा है। शहर के बागला जिला अस्पताल में सुबह से बुखार के मरीजों की कतार लग गई। कई मरीज ऐसे थे, जो गांवों में अप्रशिक्षितों से उपचार करा रहे थे।
राहत न मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे थे। कई मरीज तीन दिन बाद बुखार न उतरने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा लेने आए थे। बागला जिला अस्पताल में 145 मरीजों के रक्त की जांच कराई गई। सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने के कारण बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुखार के मरीजों को लगातार दवा का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। संदिग्ध मरीजों के रक्त की जांच कराई जा रही है।
सीएचसी-- बुखार के मरीज
सहपऊ-- 23
सादाबाद-- 48
हसायन-- 32
सिकंदराराऊ-- 49
मुरसान-- 26
महौ-- 25
सासनी-- 38
कुरसंडा-- 18
यें बरतें सावधानी
सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि इस मौसम में ठंडे पेय पदार्थ के सेवन से बचें। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखें।कभी-कभी गुनगुने पानी का सेवन कर लें।

बारिश के बाद तेज धूप निकलने के दौरान ठंडे पदार्थों के सेवन के चलते बुखार तेजी से बढ़ रहा है। शहर के बागला जिला अस्पताल में सुबह से बुखार के मरीजों की कतार लग गई। कई मरीज ऐसे थे, जो गांवों में अप्रशिक्षितों से उपचार करा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहत न मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे थे। कई मरीज तीन दिन बाद बुखार न उतरने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा लेने आए थे। बागला जिला अस्पताल में 145 मरीजों के रक्त की जांच कराई गई। सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने के कारण बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुखार के मरीजों को लगातार दवा का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। संदिग्ध मरीजों के रक्त की जांच कराई जा रही है।
सीएचसी
सहपऊ
सादाबाद
हसायन
सिकंदराराऊ
मुरसान
महौ
सासनी
कुरसंडा
यें बरतें सावधानी
सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि इस मौसम में ठंडे पेय पदार्थ के सेवन से बचें। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखें।कभी-कभी गुनगुने पानी का सेवन कर लें।