डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को हरदुआगंज में आयोजित थाना दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देंश दिए। डीएम ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याएं जानी। कहा कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों की उपस्थिति में जल्द से जल्द निस्तारण कराएं।
भूमि विवाद, नाला, नाली, खरंजा या चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित विवाद निपटाएं। जहां पर पुलिस की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर फोर्स बुलाएं। यदि किसी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
थाना समाधान दिवस में ग्राम खानपुर आलमपुर तहसील कोल निवासी रहीसन बेगम ने शिकायत की कि आसपास के काश्तकारों ने उसके खेत का कुछ रकबा अपने में मिला लिया है, अत: खेत की पैमाइश कराकर रकबा पूर्ण कराया जाए।
इसी प्रकार ग्राम आजमाबाद माछुआ मजरा गढ़िया निवासी पप्पू ने दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर डीएम ने मौका मुआयना कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित थानाध्यक्ष के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।