सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Aligarh to be free from traffic jams by 2026

Good News: नए साल में अलीगढ़ जाम से मिलेगी मुक्ति, बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, शुरू होंगे नए स्कूल

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 30 Dec 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार

71 करोड़ रुपये से बन रहे 700 मीटर लंबे क्वार्सी फ्लाई ओवर का निर्माण मार्च 2026 में पूरा होने जा रहा है। खैर रोड स्थित डिफेंस कॉरिडोर नोड 2026 में अपनी पूरी रफ्तार में होगा। अतरौली क्षेत्र में उद्योग विभाग एक नया औद्योगिक केंद्र विकसित करने जा रहा है। शासन स्तर से इसका विधिवत शुभारंभ 2026 में किया जाएगा।

Aligarh to be free from traffic jams by 2026
क्वार्सी चौराहे पर चल रहा पुल का निर्माण कार्य - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए वर्ष 2026 में अलीगढ़ शहर में कई निर्माण कार्य पूरे होने वाले हैं। इनके पूरे होने से शहर को जाम से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। कुछ नए स्कूल भी शुरू होंगे। इनमें सबसे अहम क्वार्सी फ्लाई ओवर और शहर में सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्मित हो रहीं पांच सड़के हैं। इनके बनने से शहर के लोगों को जाम से बहुत राहत मिलेगी।

Trending Videos


इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में भी 33 करोड़ रुपये से बन रहा क्रिटिकल केयर यूनिट भी काम करना शुरू कर देगा। जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए अलग से निजी वार्ड और तीमारदारों के ठहरने के लिए विशेष भवन की सुविधा मिलेगी। छेरत स्थित होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में नए छात्रावास का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सभी ब्लॉक में बन रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (उच्चीकृत) और अलहदादपुर में बन रहे आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

डिफेंस कॉरिडोर नोड-2 भारी भरकम हथियार बनेंगे। इसके बनने से अलीगढ़ रक्षा उत्पाद के क्षेत्र में पूरे भारत में पहचान बनाएगा। - अर्जुन सिंह भोलू, प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय प्रधान संगठन

व्यापारियों को रामघाट रोड से ही तालानगरी जीएसटी कार्यालय पहुंचना होता है। फ्लाई ओवर बनने और सड़क निर्माण पूरा होने से रात मिलेगी।- सतीश माहेश्वरी, प्रांतीय महामंत्री, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

मार्च 2026 में पूरे होगा क्वार्सी फ्लाई ओवर

71 करोड़ रुपये से बन रहे 700 मीटर लंबे क्वार्सी फ्लाई ओवर का निर्माण मार्च 2026 में पूरा होने जा रहा है। इसके शुरू होते ही यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले 70 हजार लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इस फ्लाई ओवर के स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है। अब दोनों ओर एप्रोच तैयार हो रहे हैं।

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ( फेज-1 और 2)
खैर रोड स्थित डिफेंस कॉरिडोर नोड 2026 में अपनी पूरी रफ्तार में होगा। साथ ही अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर पनैठी क्षेत्र के गांव जसरथपुर सिहोर पर बनने वाला नोड-2 भी शुरू होगा। नोड-2 में 39 यूनिट प्रस्तावित हैं। जबकि चार हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है।

अतरौली में नया औद्योगिक आस्थान

अतरौली क्षेत्र में उद्योग विभाग एक नया औद्योगिक केंद्र विकसित करने जा रहा है। शासन स्तर से इसका विधिवत शुभारंभ 2026 में किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट स्थानीय एमएसएमई और ताला-हार्डवेयर उद्योग को नई ऊंचाइयां देगा।

उपलब्धि-2025
1- नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में 51 करोड़ रुपये की लागत से नगर विकास विभाग द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तैयार हुआ।
2- जेएन मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की 11 मशीनें लगाई गईं, इनसे किडनी की समस्या से जूझ रहे मरीजों को राहत मिली।
3- 33 करोड़ रुपये से शहर के पौराणिक महत्व के स्थल अचल सरोवर के सुंदरीकरण का काम पूरा, संचालन के लिए एक कंपनी को 5 साल के लिए सौंपा।
4- शहर के स्वर्ण जयंती नगर सहित 3500 घरों में पीएनजी की आपूर्ति शुरू हुई। घरेलू और कॉमर्शियल ईंधन आपूर्ति में नई शुरुआत।
5-महारानी अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में छह करोड़ रुपये की लागत से खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल तैयार हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed